''मिशन मंगल'' का स्पेशल सिंदूर प्रोमो, महिला सशक्तीकरण को कर रहा सलाम

8/2/2019 10:20:59 AM

नई दिल्ली। 'मिशन मंगल' एक अनोखे तरीके से महिला सशक्तीकरण को सलाम करेगा। क्योंकि फिल्म में 5 प्रमुख अभिनेत्रियां हैं जो अपने समर्पण और दृढ़ता के माध्यम से इस देश की महिलाओं को एक मजबूत संदेश देती हैं। और महिला सशक्तीकरण की इस पहल में फिल्मों के नायक अक्षय कुमार महिलाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के लिए कुछ खास कर रहे  हैं। अक्षय ने इस फिल्म में एक हिंदी कविता का पाठ किया हैं , कि मिशन विवाह को संभव बनाने के लिए सभी विवाहित महिलाएं एक साथ कैसे आयी । अक्षय ने 7 भाषाओं- हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, बंगाली में यह प्रोमो डब किया है।

''ये कंगन शोर मचाएगा, एक सपना रात जगायेगा ,जितना ऊँचा हो आसमांन, ये सिंदूर दूर तक जायेगा मंगलसूत्र गले में हैं और मगल पे हैं नजर कड़ी भारत की बेटी की उड़ान, कल सारा जग दोहराएगा ये सिंदूर दूर तक जायेगा है आंखोमें ब्रह्मांड बसा , काजल से हैं इतिहास रचा ये नया नया सा स्वाभिमान, एक नयी सुबह ले आएगा ये सिंदूर दूर तक जायेगा अनगिना सितारों से तेरा आँचल हरदम आबाद रहेगा इस कांच की चूड़ी का लोहा सदियों तक सबको याद रहेगा ये तीन रंग का ध्वज अपना तेरे दम पर लहराएगा ये सिंदूर दूर तक जायेगा ,ये सिंदूर दूर तक जायेगा '' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News