''बेशर्म रंग'' गाने पर मचे बवाल के बीच मिलिंद सोमन को याद आया अपना न्यूड फोटोशूट, बोले-''कोर्ट तय करेगा ये कला या अश्लीलता''

12/19/2022 4:21:47 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले एक्टर  मिलिंद सोमन 'बेशर्म रंग' गाने के विवाद के बीच अपने विवादित फोटोशूट को याद किया। मिलिंद 1995 में अपनी गर्लफ्रेंड मधु सप्रे के साथ न्यूड फोटोशूट करवाया था, जिसे लेकर वह खूब विवादों में आए थे। वहीं अब 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर चल रहे विवाद को लेकर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।


हाल ही में एक इंटरव्यू में मिलिंद सोमन ने कहा, "कोर्ट तय करेगा कि यह कला है या अश्लीलता। इसे सुलझाना होगा। कोई भी कभी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होता है। इसमें मेरी जिंदगी के 14 साल लग गए। बोलने की आजादी होनी चाहिए और हर किसी की अपनी राय होनी चाहिए। अगर लोग कुछ भी आपत्तिजनक कहते हैं तो इसपर कानून फैसला लेगा।''


बता दें, जब मिलिंद सोमन ने गर्लफ्रेंड मधु सप्रे के साथ न्यूड फोटोशूट करवाया था, तो खूब बवाल मचा था। इस फोटोशूट के बाद मिलिंद पर न सिर्फ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा, बल्कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत भी कोर्ट में केस दर्ज हुआ था। यह कानूनी लड़ाई 14 साल तक चली और आखिरकार 2009 में एक्टर इस मामले में बरी हो गए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News