B''Day Spcl: अब ऐसी दिखने लगी हैं ''दामिनी'', कभी इन स्टार्स के साथ थे अफेयर के चर्चे

11/16/2019 12:51:37 PM

बॉलीवुड तड़का डेस्क। अपने समय की पॉपुलर एक्ट्रेस और मिस इंडिया 1981 की विनर, मीनाक्षी शेषाद्री अपने समय की सबसे फीस पाने वाली एक्ट्रेस में से एक थीं। 1983 में फिल्म 'पेंटर बाबू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद, उन्हें 1983 की फिल्म, 'हीरो' से पहचान मिली। मीनाक्षी शेषाद्रि को 'दामिनी' में उनके करियर को पहचान देने वाली भूमिका के लिए भी जाना जाता है।

PunjabKesari, Meenakshi Seshadri Images

उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर अपने फैन्स का दिल जीता। आज कल वह फिल्मों से दूर है, लेकिन हम आपको उनकी लाइफ से जुडी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें बताने वाले हैं:

PunjabKesari,  Meenakshi Seshadri Images

मीनाक्षी का रियल नाम शशिकला शेषाद्री है। जी हां, उनका पैदाइशी नाम शशिकला शेषाद्री है। 1963 में बिहार के तमिल अयंगर ब्राह्मण परिवार में जन्मी मीनाक्षी के पिता खाद कारखाने में काम करते थे।

PunjabKesari,  Meenakshi Seshadri Images

उन्होंने चार तरह का इंडियन क्लासिक डांस भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, कथक और ओडिसी सीखा।

PunjabKesari,  Meenakshi Seshadri Images

साल 1981 में मीनाक्षी ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया और ना सिर्फ कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया बल्कि 17 साल की उम्र में ही उन्होंने वह खिताब अपने नाम कर लिया था। 

PunjabKesari,  Meenakshi Seshadri Images

90 के दशक की प्रमुख अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम सिंगर कुमार सानू, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने 1995 में अमेरिका के एक इनवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी करके सभी की बोलती बंद कर दी थी। शादी के बाद वह अमेरिका के शहर टेक्सास में रहने लगी थीं। 

PunjabKesari,  Meenakshi Seshadri Images

शादी के बाद मीनाक्षी के पति हरीश की पोस्टिंग वॉशिंगटन हो गई थी। जिसके बाद से वह वहीं पर रह रही हैं। डेलस में उनका एक ‘चेरिस डांस स्कूल’ है। उनके दो बच्चे हैं जिनमें बेटा जोश और बेटी केंद्रा है। एक इंट्रव्यू में जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह मुंबई लौटेंगी तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह बच्चों के बड़े होने के बाद इस बारे में सोच सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Akash sikarwar


Recommended News

Related News