बिग बॉस सक्सेस पार्टी में इस अंदाज में पहुंचे MC Stan, 80 हजार के जूते को लेकर हो गए ट्रोल
2/25/2023 5:24:32 PM

नई दिल्ली। रैपर एमसी स्टेन बिग बॉस 16 जीतने का बाद हर तरफ छाए हुए हैं। हर तरफ उनके ही चर्चे हैं, शो से बाहर आने के बाद तो उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई है। हाल ही में उन्हें लोकमक डिजिटल अवार्ड्स में भी देखा गया था। वहीं, अब एसमी स्टैन बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में पहुंचे।
पार्टी में 80 हजार के जूते पहन पहुंचे एमसी स्टेन
इस पार्टी में एमसी स्टैन पूरे स्वैग में नजर आए, उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था। जिसके साथ उन्होंने स्टाइलिश चश्मा पहना था, साथ ही मंहगी ज्वैलरी को भी कैरी किया था। लेकिन सबका ध्यान खींचा उनके 80 हजार के शूज ने। दरअसस, पैपराजी को पोज देते हुए एमसी स्टेन अपने जूते ठीक करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान सभी उनके जूते के प्राइस पर कमेंट करने लगे और उसे 80 हजार के बताने लगे। फिर सबने उनसे जूते का प्राइज पूछा, जिसके जवाब में स्टेन ने कहा कि हां ये जूते 80 हजार के हैं।
लुक को लेकर ट्रोल हुए एमसी स्टेन
वैसे तो कई लोगों स्टेन का यू लुक काफी पसंद आया। लेकिन वहीं, कई लोग एमसी स्टेन इंस्टाग्राम पर कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "आखिरकार मुझे पता चल गया छपरी का मतलब क्या होता है। इस छपरी को बिग बॉस 16 का विनर बनते।" दूसरे यूजर ने लिखा- 'लड़को का उर्फी जावेद।" कुछ ने तो ये तक कह दिया कि वह उन्हें ये जूते 2000 या फिर 500 रुपये लाके दे सकते हैं।
रैप सॉन्ग में बिजी हैं स्टेन
वर्क फ्रंट की बात करें, एमसी स्टेन जल्द ही बॉलीवुड में एक फिल्म के लिए गाना गाने वाले हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पर इस वक्त स्टेन अपने रैप सॉन्ग में बिजी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ