''मेरे लिए काली मांस खाने, शराब पीने वाली देवी'' डायरेक्टर लीना मणिमेकलई का बचाव करते हुए ये क्या बोल गईं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

7/6/2022 1:58:37 PM

मुंबई: डायरेक्टर लीना मणिमेकलई इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। लीना मणिमेकलई के खबरों में बनने रहने की वजह उनकी अपकमिंग शाॅर्ट फिल्म काली का पोस्टर है। इस पोस्टर में  देवी काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है।

PunjabKesari

इसके साथ ही वह हाथों में LGBT का झंडा थामे हैं। जैसे ही ये पोस्टर सामने आया हर तक इसकी चर्चा होने लगी। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। पोस्‍टर को लेकर उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली सहित कई जगह डायरेक्‍टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

जहां एक तरफ लीना मणिमेकलई को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने लीना मणिमेकलई का बचाव करते हुए मां काली के बारे में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह मां काली को मांस खाने और शराब पीने वाली देवी के रूप में देखती हैं।

PunjabKesari

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा-'काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इस पोस्टर को लेकर कोई परेशानी नहीं है। आपको अपनी देवी की कल्पना करने की स्वतंत्रता है। कुछ स्थान हैं, जहां देवताओं को शराब अर्पित की जाती है। वहीं कुछ अन्य स्थानों पर इसे ईशनिंदा माना जाता है।'

 


महुआ मोइत्रा ने आगे कहा- 'आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को शराब चढ़ाई जाती है लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली का अपना स्वरूप है। वे कई रूपों में पूजी जाती हैं।'

PunjabKesari

महुआ ने कहा-'अगर आप तारापीठ जाएंगे तो काली मां के मंदिर के पास आपको कई साधु स्मोकिंग करते हुए मिल जाएंगे। कई लोग ऐसी काली की पूजा भी करते हैं। हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी यह आजादी होनी चाहिए। पूजा का अधिकार पर्सनल स्पेस में रहना चाहिए। जब तक मैं आपके क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर रही हूं, तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा करने की आजादी किसी को होनी चाहिए। मुझे काली के इस रूप से कोई परेशानी नहीं है।'

पोस्टर रिलीज होने के बाद बढ़ता विवाद देख लीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा-' मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं हमेशा उन लोगों के साथ आवाज उठाऊंगी, जो निडर होकर बोलते हैं। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो मैं वह भी दे दूंगी।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News