‘मैडमसर’ शो ने मचाया धमाल, अनोखे अंदाज में क्राइम रोकेंगी ये पुलिस आफसर

2/25/2020 4:44:56 PM

बॉलीवुड तड़का टीम.  सोमवार से शुरू हुए टीवी शो 'मैडम सर' छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहा है। लखनऊ की पृष्टभूमि पर बना यह सीरियल अनूठी कॉमेडी का तड़का लगाए हुए है। इस शो की थीम  ‘कुछबात है, क्‍योंकि जज्‍बात है’ कीटैगलाइन के साथ यह शो पुलिसगिरी को लेकर लोगों की सोच को बदलने वाला है। इस कहानीमें महिलाओं के पूर्वाभास की ताकत को दर्शाया गया है, साथ ही पुलिसगिरी के रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए दिल से पुलिसगिरी करने की नईसोच को पेश किया गया है। ‘मैडमसर’ में चार बेहतरीन पुलिस अधिकारियों के नज‍रिये से सामाजिक मुद्दों को सुलझानेकी कोशिश की गयी है, जो किअपनी अनोखी खूबियों से दर्शकों के दिलों में हलचल मचाने वाली हैं। ये खूबियों हीइन चारों को एक-दूसरे से अलग करती हैं। शाही लखनऊ की पृष्‍ठभूमि पर बना, ‘मैडम सर’ में विविधतापूर्ण चार महिला पुलिस अधिकारियों, हसीना मलिक (गुल्‍की जोशी), करिश्‍मासिंह (युक्ति कपूर), संतोषशर्मा (भाविका शर्मा) और पुष्‍पा सिंह (सोनाली नाईक) को दर्शाया गया है, जोकि अमीनाबाद महिला पुलिस थाने में आने के बाद, अपने अनोखे लेकिन मजेदार अंदाज में केसेस को सुलझाती हैं।  

PunjabKesari

गुल्‍की जोशी की भूमिकानिभा रहीं, हसीनामलिक ने कहा, ‘’मैडम सर’ मूल्‍यों से प्रेरित एक शो है और मैं इसका हिस्‍सा बनकर बहुत ही खुश हूं, क्‍योंकि यह ना केवल दर्शकों का मनोरंजन करता है, बल्कि कुछ ऐसा देता है जो उन्‍हें सोचने पर मजबूर करेगा। हसीना का मेरा किरदारअनुशासनप्रिय, अपने लक्ष्‍य पर नज़र रखने वाली और उत्‍साही व्‍यक्तित्‍व की है। यह कुछ ऐसाहै, जिससे मैं खुद को जोड़ पाती हूं। इस किरदार के लिये शूटिंग करना वाकई बहुत हीकमाल का अनुभव रहा है, खासकरइतनी बेहतरीन टीम के साथ। सबके बीच काफी अच्‍छा तालमेल बन गया है और सेट पर काफी मजाआ रहा है। ‘’  

PunjabKesari

करिश्‍मा सिंह की भूमिका निभा रहीं, युक्ति कपूर ने कहा, ‘’करिश्‍मा का मेरा किरदार, एकदबंग पुलिस अधिकारी का है, जोकिभावुक होकर पुलिसगिरी करने पर उतना भरोसा नहीं करती है, जितना दंड देने पर। मुझे अपना किरदार पसंद है और हम सब अपनी भूमिकाओं को अच्‍छीतरह निभाने के लिये काफी मेहनत कर रहे हैं। चूंकि, यह शो लखनऊ पर बना है, इसलियेमैं अपने बोलने के तरीके पर काम कर रही हूं और साथ ही हमने पुलिस अधिकारी की तरहबात करने की भी ट्रेनिंग ली है। ‘मैडमसर’ की शूटिंग काफी अच्‍छी रही और मुझे पूरी उम्‍मीद है कि दर्शकों को इस तरह काशो पसंद आने वाला है।  

PunjabKesari

पुष्‍पासिंह का किरदार निभा रहीं, सोनाली नाईक कहती हैं, ‘’सोनी सब के साथ यह मेरा पहला शो है और मैं इसके लिये बहुत ही उत्‍सुक हूं, क्‍योंकि इससे पहले मैंने इस जोनर में हाथ नहीं आजमाया था। मेरे लिये यहभूमिका कहीं ना कहीं काफी चुनौतीपूर्ण है, क्‍योंकि मुझे अपने सपाट चेहरे के साथ कॉमेडी करनी है, लेकिन मेरा चेहरा काफी कुछ कहता है। साथ ही मैं इसके बोलने के तरीके पर भी कामकर रही हूं क्‍योंकि मैं एक महराष्ट्रियन हूं। इसलिये, लखनवी जबान बोलना थोड़ा मुश्किल था। साथ ही मैं इतने शानदार विषय पर बने शो काहिस्‍सा बनकर काफी खुश हूं।‘’  

PunjabKesari

संतोष शर्मा की भूमिका निभा रहीं, भाविका शर्मा का कहना है, ‘’मैडम सर’ जैसे शो के लिये काम करना बहुत ही बेहतरीन अनुभव है और वह भी इतने अच्‍छेको-स्‍टार्स के साथ। चूंकि, हमारेकिरदार काफी अलग तरह के हैं, इसलियेहमें कुछ अलग करने का मौका मिला है और एक-दूसरे से सीखने का। इससे बहुत ही अच्‍छामहसूस होता है कि हम दर्शकों के लिये एक ऐसा शो लेकर आ रहे हैं जोकि वास्‍तविकतापर आधारित है और इसका कॉन्‍सेप्‍ट काफी नया है। जैसे हमने ‘महिला पुलिस थान’ कोमजेदार तरीके से पेश किया है। दर्शकों से मेरी गुजारिश है कि हमें सपोर्ट करें औरइस शो को अपना प्‍यार दें।‘’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Vikas Sharma


Recommended News

Related News