जल्द दिल्ली में खुलेगा मैडम तुसाद म्यूजियम, मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले आएंगे नजर

11/24/2016 10:16:01 AM

नई दिल्ली: दुनिया का सबसे अनूठा मैडम तुसाद संग्रहालय जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली में रिगल सिनेमा की इमारत में अपना एक संग्रहालय स्थापित करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। तुसाद संग्रहालय की भारत में पहली और दुनिया में 22वीं शाखा होगी। इसमें उन बॉलीवुड, खेल, संगीत, ऐतिहासिक शख्सियतों और सेलेब्रिटियों की मोम की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी, जो न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। कंपनी के न्यू ओपनिंग्स ऑफिसर के प्रमुख जॉन जैकबसन ने कहा, “भारतीय बाजार में मर्लिन एंटरटेनमेंट्स का यह पहला उपक्रम है और राजधानी के दिल में बसे कनॉट प्लेस में स्थित रिगल सिनेमा की इमारत में स्थापित होगा।” मैडम तुषाद संग्रहालय मोम की प्रतिमा की अपनी उत्कृष्ट कृति के लिए दुनिया भर में 250 सालों से लोकप्रिय है। जैकबसन ने कहा, “साल 2000 में जब से हमने अमिताभ बच्चन की प्रतिमा को लंदन स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में जगह दी है, हमने देखा है कि किस तरह संग्रहालय में आने वाले भारतीय लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।”

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News