कोरोना की चपेट में आईं 92 की मशहूर गायिका लता मंगेशकर, ICU में भर्ती
1/11/2022 12:48:26 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस दिन ब दिन अपनी लोगों पर अपनी कहर बरपा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ कई बड़े सेलिब्रेटीज भी कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ रहे हैं। अब हाल ही में इस लिस्ट में जानी मानी सिंगर लता मंगेशकर का नाम भी शामिल हो गया है। दिग्गज गायका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने न्यूज एजेंसी ANI से इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
92 वर्षीय गायिका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार उन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं जिसके चलते उनकी उम्र को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा हुआ है। बता दें कि इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस समय लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा ने बताया था कि लता को वायरल संक्रमण है। पिछले साल सितंबर में लता मंगेशकर ने अपना 92 वां जन्मदिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया था। सोशल मीडिया पर हर तरफ से संगीत आइकन के लिए प्यार और शुभकामनाओं की बौछार हो रही थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Geeta Jayanti: इस दिन मनाई जाएगी गीता जयंती की 5160वीं वर्षगांठ

Vaishali Crime: राजद के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर दिया गया वारदात को अंजाम

मप्र-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, नए सीएम के नामों का करेंगे ऐलान

दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम