‘नम:’ के हर एपिसोड के केवल वीएफएक्‍स पर खर्च किये लगभग इतने लाख रुपये

9/9/2019 3:54:30 PM

नई दिल्ली। स्‍टारप्‍लस एक और मायथोलॉजिकल शो लेकर हाजिर है लेकिन इस बार एक अनूठे कॉन्‍सेप्‍ट के साथ। पहली बार दर्शकों को ‘नम:’ के साथ दो महान देवताओं- भगवान विष्‍णु और भगवान शिव के बीच की मित्रता की अनूठी कहानी देखने का मौका मिलेगा। 

 

कई सारे शोज वीएफएक्‍स और आफ्टर इफेक्‍ट्स पर काफी सारा पैसा खर्च करते हैं, खासतौर से मायथोलॉजिकल शोज़ पर। ऐसा सुनने में आया है कि ‘नम:’ की टीम प्रति एपिसोड 30 लाख रुपये खर्च कर रही है। साथ ही इस शो के मेकर्स ने 20 वीएफएक्‍स एजेंसी को भी शामिल किया है और लाखों रुपये इस शो के स्‍पेशल इफेक्‍ट्स पर खर्च कर रहे हैं!

 

इन दोनों देवाताओं को दो बिलकुल अलग रूप में प्रस्‍तुत किया गया है। काफी सारे चटक रंग जैसे नांरगी, पीला का इस्‍तेमाल परदे पर भगवान विष्‍णु के रूप के लिये किया गया है और कूल कलर्स जैसे नीला, ग्रे भगवान शिव के लिये। दृश्‍यों को शानदार दर्शाने के लिये, इस शो के मेकर्स ने नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल एजेंसियों को भी इस शो में वीएफएक्‍स में मदद के लिये शामिल किया गया है। 

 

हमें पता है कि इस तरह के शोज के लिये बारीक से बारीक चीजों का ध्‍यान रखा जाता है, कलर पेलेट्स, एनिमेशन के साथ-साथ काल्‍पनिक राज्‍य को तैयार करने, इत्‍यादि में। इस तरह के बेहतरीन शोज़ को बनाने के लिये काफी ज्‍यादा पैसे खर्च करने के साथ, हम केवल एक अद्भुत अनुभव की कल्‍पना कर सकते हैं! 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News