विद्युत के बाद डिजनी प्लस हॉटस्टार की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भड़के कुणाल खेमू, बोले- ''इज्जत और प्यार मांगा नहीं...''
6/30/2020 10:14:12 AM

मुंबई: OTT प्लैटफॉर्म्स में बॉलीवुड फिल्मों कोरिलीज करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच सोमवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 7 बड़ी फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट को बुलाया गया लेकिन कुणाल खेमू को आमंत्रित नहीं किया गया। जबकि इस लिस्ट में उनकी फिल्म लूटकेस भी शामिल है।
इस बात को लेकर कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं हो जाते हैं। बस खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं।'
कुणाल खेमू से पहले विद्युत जामवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठाए थे क्योंकि उनकी भी फिल्म 'खुदा हाफिज' इन 7 फिल्मों में शामिल है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-'पक्के तौर पर ये एक बड़ा ऐलान है। 7 फिल्में रिलीज की कतार में हैं लेकिन केवल 5 फिल्मों को ही प्रतिनिधित्व करने लायक माना गया, दो फिल्मों क न इसका न्योता मिला और न सूचना। रास्ता अभी बहुत लंबा है। चक्र चलता रहता है।'
A BIG announcement for sure!!
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 29, 2020
7 films scheduled for release but only 5 are deemed worthy of representation. 2 films, receive no invitation or intimation. It’s a long road ahead. THE CYCLE CONTINUES https://t.co/rWfHBy2d77
बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपना मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है। इस प्लैटफॉर्म पर करीब 7 नई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी। जुलाई से लेकर अक्टूबर के महीने में ये फिल्में लॉन्च की जाएंगी। इसमें अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2', अजय देवगन की फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया', अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल', सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा', कुणाल खेमू की 'लूटकेस' और विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips