कॉमेडियन का पॉजिटिव रिस्पॉन्सः मामा गोविंदा संग झगड़े पर बोले कृष्णा अभिषेक- ''मैं उनके बेटे जैसा, कुछ बातों से परेशान हो सकता हूं लेकिन...
1/25/2022 3:23:02 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. ये बात जग जाहिर है कि मशहूर एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की एक नहीं बनती। दोनों के बीच कई सालों से तकरार चल रही है। कई बार दोनों परिवारों को छोटी-छोटी बातों पर बहसते भी देखा गया था। हालांकि अब कॉमेडियन ने मामा संग खराब रिश्तो को जल्द सुलझाने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि वह गोविंदा की कही कुछ बातों से दुखी और नाराज थे लेकिन वह हमेशा एक परिवार की तरह रहेंगे।
मीडिया से बातचीत में कृष्णा ने कहा कि उनके और मामा गोविंदा के रिश्तों में आई दूरियां कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे पब्लिसिटी स्टंट की जरूरत क्यों होगी? गोविंदा मामा तो मुझसे भी बड़े स्टार हैं। हमें अपनी लाइफ में इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज की जरूरत नहीं है। इससे तो हमारा ही नुकसान होगा। कई बार चीजें आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती हैं। मैं मानता हूं कि उनके कही कुछ बातों ने मेरा दिल दुखाया है। और मुझे उसी बात पर गुस्सा भी आया। मैंने रिएक्ट किया तो खबर बन गई। लेकिन मैं उनके बेटे के ही तरह हूं। मैं कुछ बातों को लेकर परेशान जरूर हो सकता हूं लेकिन हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे।'
बता दें, गोविंदा के हाल ही में रिलीज हुए अपने एक म्यूजिक वीडियो हेलो को लेकर ट्रोल हुए थे, जिसके बाद कृष्णा अपने मामा के बचाव में उतरे थे। उन्होंने कहा था, 'लोग क्या कहते हैं उससे फर्क नहीं पड़ता, लोग चाहे कितना भी ट्रोल करें लेकिन आज भी वह बेस्ट हैं। गोविंदा के अंदर आज भी वह फायर है, जिससे वह चमत्कार कर सकते हैं। वह हमेशा मेरे हीरो, प्रेरणा रहेंगे और मैं हमेशा उनको फॉलो करूंगा।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

Bada Mangal 2022: आज शुभ योग में शुरू होंगे बड़े मंगल, दुखों से मिलेगा छुटकारा

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां