''आंटी जी दान अपने पैसे से होता है जनता के पैसों से नहीं'' सांसद निधि आवंटन को डोनेशन बताने पर बुरी तरह ट्रोल हुए किरण खेर

4/28/2021 11:36:30 AM

मुंबई: आज भले ही देश कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है लेकिन देश में एकता और भाईचारे की भावना हर तरफ देखने को मिल रही है। जाति,धर्म को भूल लोग इस समय कोविड से जंग लड़ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बाॅलीवुड के कभी कई स्टार्स ने कोरोना संकंट में मदद का हाथ आगे बढ़ाया। 

PunjabKesari

इसी भावना का सम्मान करते हुए अब एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर आगे आईं। किरण खेर ने चंडीगढ़ को वैंटीलेटर खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए थे। इसकी जानकारी खुद किरण खेर ने दी।

PunjabKesari

 

 

किरण खेर ने लिखा-'अपने दिल में पूरी उम्मीद और प्रार्थनाओं के साथ, मैं अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए पीजीआई चंडीगढ़ को दान दे रही हूं ताकि COVID-19 के मरीजों के लिए तुरंत वेंटिलेटर खरीदे जा सकें। मैं अपने शहर चंडीगढ़ और उसके लोगों के साथ मजबूती से खड़ी हूं।'

PunjabKesari

लेकिन किरण खेर की एक गलती उन्हें लोगों के निशाने पर ले आई है।' दरअसल,कई सारे लोग ऐसे हैं जिनका मानना है कि किरण खेर ने MPLADS से 1 करोड़ रुपए की मदद की है। ये रुपए तो पहले से ही जनता के हैं। ऐसे में किरण खेर द्वारा डोननेट शब्द का इस्तेमाल करना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। 


देखें यूजर्स के कमेंट... 

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा-'तुम्हारे बाप का पैसा नहीं है जो दान दे रही हो। अपनी जेब से भी कुछ निकालो। पता वहीं हमें हमारा ही पैसा डोनेट कर रही है।' 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News