सिद्धार्थ संग ब्रेकअप की खबरों के बीच बोलीं कियारा आडवाणी- 'जितने भी लोगों से मैं आजतक मिली, हर व्यक्ति ने मेरी लाइफ में...
4/27/2022 10:11:15 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पिछले कुछ दिनों से बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, दोनों स्टार्स ने अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। इसी बीच जब बीते दिन कियारा मीडिया के रूबरू हुईं तो इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए।
दरअसल, कियारा आडवाणी से पूछा गया कि उस शख्स की ऐसी कौन सी आदत है जो वह भुलाना चाहेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, "जितने भी लोगों से मैं आजतक मिली हूं, हर व्यक्ति ने मेरी लाइफ में कुछ अच्छा किया है तो मैं किसी को भुलाना नहीं चाहूंगी।"
'ड्रीम गर्ल' का टैग मिलने पर कियारा आडवाणी ने कहा कि मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि लोगों ने मुझे यह टैग दिया। मैं हेमा जी को देखकर बड़ी हुई हूं। मैं उनकी फैन हूं। उनके अंदर जो ग्रेस है, वह शायद ही किसी में हो। मेरे फैंस ने हाल ही में अगर मुझे यह टैग दिया है तो मैं खुश हूं और एक्साइटेड भी हूं। उनकी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा है।
बता दें, कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी झोली में ‘गोविंदा मेरा नाम’, ‘जुग जुग जियो’ और राम चरण संग डायरेक्टर एस शंकर की फिल्म भी है।