केर्सी सोराबजी दारूवाला का हार्ट अटैक से निधन, 68 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
1/23/2022 10:46:32 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एसपीई फिल्म्स इंडिया (Sony) के सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक केर्सी सोराबजी दारूवाला का शनिवार को निधन हो गया है। केर्सी ने बीती रात दिल का दौरा पड़ने के बाद अंतिम सांस ली। वह 68 वर्ष के थे।
COVID दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, टॉवर ऑफ साइलेंस- केम्प्स कॉर्नर, मुंबई में सुबह 9.30 बजे केर्सी सोराबजी का पार्थिव शरीर लाया जाएगा। उनके प्रियजन यहीं उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे। वहीं सुबह 10 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
बता दें कि केर्सी सोराबजी 2015 तक एसपीई फिल्म्स इंडिया (सोनी) भारत के प्रमुख रह चुके हैं।
केर्सी सोराबजी बड़ौदा गुजरात के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी हुतोक्सी और उनकी बेटी हैं।
काम की बात करें तो एसपीई फिल्म्स इंडिया के साथ काम करने के अलावा, केर्सी सोराबजी दारूवाला ने 2015 में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद कई एंटरटेन कंपनियों में प्रभावशाली कॉर्पोरेट भूमिकाएं भी निभाईं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ससंद ने सर्वसम्मति से ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन की नयी अमेरिकी राजदूत चुना

क्या आप भी थूक लगाकर गिनते हैं पैसे तो...

शीर्ष अदालत ने आवारा कुत्तों को खाने के अधिकार के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक हटाई

बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए जापान जाएंगे, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक