नम आंखों से सबने किया ''डॉ हाथी'' को विदा, टप्पू-तारक समेत पहुंचे ये सितारे

7/11/2018 11:04:32 AM

मुंबई: टीवी एक्टर कवि कुमार आजाद को पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री ने नम आंखो से विदाई दी। मंगलवार को मुंबई में पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर हाथी के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा गया जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। डाक्टर हाथी के अंतिम संस्कार में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम के अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे।

 

PunjabKesari

 

हाथी के अंतिम संस्कार की सारी प्रकियाएं उनके छोटे भाई रवि ने की।

 

PunjabKesari

डॉक्टर हाथी के फ्यूनरल में टीवी जगत की कई हस्तियां नजर आई जिसमें गुरुचरन सिंह, भव्या गांधी, शैलेश लोधा, श्याम पाठक और मंदर चंदवर्कर का नाम शामिल है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और एक्टर घनश्याम नाइक भी पहुंचे।

 

PunjabKesari

डॉ हाथी ने 37 साल की कम उम्र में शरीर छोड़ दिया। डॉ हाथी का वजन कभी 254 किलो हुआ करता था । इससे उन्हें चलने-फिरने में काफी दिक्कत होती थी।

 

PunjabKesari

 

साल 2010 में उन्होंने सर्जरी करवाकर 80 किलो वजन कम करवाया था। इस समय उनका वजन 170 किलो हो गया था। डॉ हाथी ने निधन के दो दिन पहले ही शो का एक सीक्वेंस शूट किया था । शो के प्रोड्यूससर असित ने कहा, 'आजाद बहुत पॉजिटिव थे ।

 

PunjabKesari

 

तबीयत ठीक ना होने के बावजूद वो काम करते थे। उन्हें शराब पीने की आदत थी और वो सेट से बाहर जाकर ड्रिंक करते थे ।'

 

PunjabKesari

 

कवि कुमार आजाद ने शादी नहीं की थी और वे अपनी मम्मी, पापा, बहन और भाई के साथ रहते थे।

 

PunjabKesari

 

जब कवि कुमार का निधन हुआ उस वक्त उनका परिवार उनके साथ नहीं था। 37 वर्षीय कवि कुमार का जन्म 1973 में बिहार में हुआ था।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News