Love In The Air: ढलता सूरज...समंदर का किनारा...प्यार का साथ...विक्की संग कैटरीना ने बिताई परफेक्ट शाम
9/21/2022 9:02:05 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपने पति विक्की कौशल संगअपनी शादीशुदा जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेज एंजाॅय कर रही हैं। वैसे तो कपल फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी झलकियां कम ही शेयर करता है लेकिन जब भी करता है तो ये तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। कपल का इंस्टा अकाउंट देखे तो पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले कैटरीना और विक्की बहुत कम ही एक साथ तस्वीरें शेयर करते हैं।
इसी बीच कैटरीना ने विक्की संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जो इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुईं। तस्वीर में दोनों समंदर के सामने वाली अपनी बालकनी में खड़े हुए है और एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।
तस्वीर देखकर साफ पता लग रहा है कि दोनों ढलते सूरज के साथ एक खूबसूरत शाम का मजा ले रहे हैं। फोटो साझा करते हुए कटरीना ने किसी तरह का कोई कैप्शन नहीं लिखा है। लेकिन फिर एक बार इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रही है। गौरतलब है विक्की और कैटरीना अपनी शादी के बाद जुहू में अपने इस नए घर में शिफ्ट हुए हैं। उनका अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग में है जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रहते हैं।
शादी के बाद पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे विक्की-कैटरीना
कैटरीना और विक्की पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर भी करते नजर आएंगे। हालांकि यह किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक एड के लिए ऐसा करने वाले हैं। दोनों के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कुछ ही दिन पहले वायरल हुई थीं जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रहे थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की और कैटरीना के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। विक्की जहां फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित मेघना गुलजार की फिल्म 'सैमबहादुर' की शूटिंग कर रहे हैं। वही कैटरीना, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर अपनी फिल्म 'फोन भूत' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा कैटरीना 'मैरी क्रिसमस', 'टाइगर 3', 'जी ले जरा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!