करीना-सैफ ने धूमधाम से मनाया अपने छोटे नवाब का बर्थडे, मम्मा की गोद में पोज देते जेह बाबा ने खींचा अटेंशन
2/22/2023 11:17:25 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे नवाब जहांगीर अली खान 21 फरवरी को पूरे दो साल के हो गए हैं। लाडले के दूसरे बर्थडे पर कपल ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। जेह के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों मेें देखा जा सकता है कि जेह बाबा की बर्थडे पार्टी पूल बेस्ड थीम थी। करीना ने अपने घर की छत को गुब्बारों से डेकोरेट करवाया और बेहद प्यारा केक कट करवाया।
तस्वीरों में करीना बर्थडे बॉय को अपनी गोद में लिए नजर आ रही हैं। इस दौरान 2 साल का जेह फ्रूटी पीता दिख रहा है। सैफ भी अपने बेटे के साथ पोज दे रहे हैं, जबकि तैमूर का ध्यान नीचे की ओर है। अन्य तस्वीरों में जेह अपनी मम्मा के साथ मोमबत्ती बुझाते दिख रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
इसके अलावा बुआ सोहा अली खान ने भी भतीजे जेह के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूल से बैलून ऊपर उड़ते दिखाई दे रहे हैं और करिश्मा कपूर वीडियो बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा-'अगर आपको आज रात आसमान में कोई अज्ञात वस्तु दिखाई देती है, तो अब आप जान लें...' जेह के बर्थडे सेलिब्रेशन का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बता दें, करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान संग शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद 2016 में कपल ने बड़े बेटे तैमूर का स्वागत किया, जबकि दूसरे शहजादे जेह अली खान को 2020 में जन्म दिया। दोनों बेटों के साथ कपल अक्सर क्वालिटी टाइम स्पैंड करता नजर आता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मिजोरम में आज होगी वोटों की गिनती...छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

जिस सीट पर हुआ था कन्हैयालाल का ''सिर तन से जुदा'' वहां भाजपा की बड़ी जीत

भाजपा की खराब रणनीति से कांग्रेस ने जीता तेलंगाना, के.सी.आर की योजनाओं की खुली पोल

Weekly numerology (4th-10th december): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह