First Pic: बेटे को लेकर हाॅस्पिटल से घर पहुंची करीना कपूर,नैनी की बाहों में सोए दिखे 'बेबो' के लाडले
2/23/2021 12:43:34 PM

मुंबई:बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर कपूर खान हाल ही में हॉस्पिटल से डिस्चार्च हुईं है। करीना ने 21 फरवरी को मुंबई के Breach Candy हॉस्पिटल में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। वहीं आज करीना बेटे को लेकर घर आ गई हैं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अपने छोटे भाई और मां को लेने खुद तैमूर पापा सैफ के साथ पहुंचे। तस्वीरों में आप देख सकते हैं जहां सैफ और तैमूर कार में आगे बैठे हैं।
वहीं करीना न्यूबाॅर्न बेबी के साथ पीछे वाली सीट पर बैठी हैं।
इस दौरान करीना के लाडले की पहली झलक भी सामने आई है। एक तस्वीर में करीना के न्यूबाॅर्न बेबी की छोटी सी झलक नजर आ रही है। सामने आई तस्वीर में करीना का लाडले नैनी की बाहों में लेटा दिख रहा है।
अब फैंस को करीना की उन तस्वीरों का इंतजार है जब वो अपने बच्चे के साथ दिखे। करीना ने पहले भी कभी तैमूर को छिपाया नहीं इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनके दूसरे बेटे की तस्वीर देखने को मिलेगी।
बता दें कि करीना और सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी। शादी के चार साल बाद करीना ने साल 2016 में तैमूर को जन्म दिया था। अब करीब 4 साल बाद वह दूसरी बार फिर से मां बनी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात में अक्टूबर में 18 प्रमुख बाजारों में सकारात्मक वृद्धि

अम्ब-हमीरपुर NH पर कुठेड़ा-खैरला में पलटा टैम्पो, 9 लोग घायल