''मुझे अकेले में दफन करना क्योंकि लोग मइयत में भी नुमाइश का मौका नहीं छोड़ते'' सिद्धार्थ के निधन पर हुई कवरेज पर बोले करण पटेल
9/5/2021 2:08:55 PM

मुंबई: 2 सितंबर को इंटरटेरमेंट इंडस्ट्री का एक और चमकता सितारा दुनिया को अलविदा कह गया। 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से सिद्धार्थ के निधन पर किसी का भी यकीन कर पाना मुश्किल है। फैंस से लेकर टीवी इंडस्ट्री औक बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कई स्टार्स सिद्धार्थ के परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान कई स्टार्स मास्क उतारक मीडिया को पोज देते नजर आए।
इतना ही नहीं अंतिम संस्कार के दौरान एक्टर को विदाई देने पहुंची उनकी मां रीता शुक्ला और उनकी दोस्त शहनाज गिल कोभी मीडिया की वजह से कई तरह की मशक्कत करनी पड़ी। इस मीडिया कवरेज और स्टार्स के बर्ताव पर कई टीवी स्टार्स ने कड़ी आपत्ति और नाराजगी जाहिर की। इस लिस्ट में करण पटेल का नाम भी शामिल है।
करण पटेल ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा-'मेरे जाने के बाद, मुझे दुनिया की नजरों से बचाकर कही अकेले में दफन करना, क्यों कि आज कल लोग मइयत में भी अपनी नुमाइश का मौका नहीं छोड़ते।'
वहीं एक स्टोरी में उन्होंने लिखा-'पूरी जिंदगी मौखोटा पहनते घूमते रहे...एक मइयत क्या गुजरी...सबने अपना चेहरा दिखा दिया। '
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह कूपर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। खबरों के मुताबिक लगभग तीन-साढ़े 3 बजे सीने में दर्द की शिकायत अपनी मां से की थी। इसके बाद उनकी मां ने उन्हें पानी दिया और फिर सिद्धार्थ सो गए थे। नींद में एक बार जाने के बाद वह फिर कभी नहीं उठे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Career Tips: सही करियर चुनने के लिए कुंडली करेगी मार्गदर्शन, मौज से कटेगी जिंदगी

शातिर ने बनाया CMO कांगड़ा के नाम का फर्जी FB Account, लोगों से मांगे पैसे

यमुनानगर में कूड़े में लगी आग ने मचाया तांडव, गोदाम में हुआ जोरदार धमाका, शटर के भी उड़े परखच्चे

महाराष्ट्र पुलिस को ‘आतंकवादियों’ को खास समुदाय का बताने वाले मॉक ड्रिल करने से रोका गया