फिल्म ''कराची टू नोएडा'' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, 3 मिनट में मचाया बवाल

10/27/2023 7:04:37 PM

नई दिल्ली। सीमा हैदर पर बन रही फिल्म ’कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।  3 मिनट के इस ट्रेलर में सीमा हैदर के किरदार का नाम सायमा हैदर तो वहीं गुलाम हैदर के किरदार में एहसान खान ने रोल प्ले किया है। खास बात ये है कि इस ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है ।और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें  इस चंद मिनट के ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग बोले गए हैं जिन पर विवाद भी हो सकता है। 

 

सीमा हैदर को का एजेंट दिखाया गया रॉ एजेंट 
इस फिल्म के ट्रेलर में सीमा हैदर को आईएसआई एजेंट नहीं बल्कि रॉ का एजेंट दिखाया गया है. जब इस बारे में पाक को पता चला तो वहां पर जमकर बवाल मचा. वहीं पाकिस्तान में खुलासा होने से पहले सीमा भारत भागकर आ जाती है और लोगों के बीच घुल मिलकर रहते हुए नजर आईं।

PunjabKesari

अमित जानी और भारती सिंह है फिल्म के प्रोड्यूसर
इस फिल्म का निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर अमित जानी और भारती सिंह है. कराची टू नोएडा फिल्म के ट्रेलर में फरहीन फलर सीमा हैदर के किरदार में हैं तो वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव हैं. अन्य कलाकारों की बात करें तो गदर 2 ते मेजर मलिक रोहित चौधरी के कराची पुलिस कमिश्नर के किरदार में और याया खान मनोज बक्शी पाक आर्मी अफसर के रोल में हैं।


पबजी गेम खेलते हुई थी सचिन-सीमा की दोस्ती 
सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थी। सीमा के मुताबिक उसकी और सचिन की दोस्ती पबजी गेम खेलते हुई थी।  इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बच्चों और पति को छोड़कर सीमा काठमांडू के रास्ते भारत में आई थी।  इसके बाद सीमा और उसके पति सचिन को गिरफ्तार कर लिया था और एटीएस की टीम ने पूछताछ की।  आपको बता दें, सीमा ने 13 मई को भारत में अवैध तरीके से घुसबैठ की थी।  इसके बाद ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में आकर रहने लगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav


Recommended News

Related News