कुशाल झावेरी के पोस्ट पर कंगना ने लिया रिया का पक्ष, बोलीं उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा
8/7/2020 4:14:43 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह मामले में स्टार्स लगातार उनके न्याय के लिए कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में फिल्ममेकर कुशाल झावेरी ने सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और कहा कि सुसांत मीटू के आरोप के बाद 4 रातों तक चैन से नहीं सो पाए थे। एक्टर को पता था कि उन्हें कौन टार्गेट कर रहा है, लेकिन उनके पास ठोस सबूत न होने के कारण वो कुछ नहीं कर पाए। कुशाल के ऐसे बयानों पर कंगना ने उन पर निशाना साधा और रिया चक्रवर्ती का पक्ष लिया।
कुशाल झावेरी ने एक पोस्ट शयेर किया, जिसमें लिखा हुआ है, मैं जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक सुशांत के साथ रहा। मैंने जो सबसे कमजोर वक्त देखा वह अक्टूबर 2018 में मीटू आंदोलन के दौरान था। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी ठोस सबूत के उन्हें निशाना बना रही थी. हमने संजना सांघी से संपर्क करने की पूरी कोशिश की लेकिन उन दिनों वह यूएसए में थीं और इन सभी चीजों पर कमेंट करने के लिए उपलब्ध नहीं थीं।
फिल्ममेकर का ये पोस्ट देखते ही कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्लीज आवाज उठाईए. बहुत देर हो जाएगी। पैसों की लालची लड़की जो कुछ महीनों से सुशांत के साथ थी, उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है और जिन लोगों ने पूरी तैयारी से उसके दिमाग और आत्मशक्ति में चोट पहुंचाई वो खुला घूम रहे हैं।
Please speak up or it will be too late, a gold digger girl who was with SSR for just few months will become the scapegoat and people who systematically broke his mind and will power will roam free - KR pic.twitter.com/JXkBhGjxl1
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2020
सुशांत के दोस्त जावेरी ने एक्टर की लाइफ के बारें में कई खुलासे किए है। कुशाल ने बताया कि मीटू के आरोपों के बाद सुशांत किस तरह से टूट गए थे। उनका क्या हाल हुआ है। मीटू के आरोपों के बात सुशांत काफी कमजोर पड़ गए थे।
उन्होने कहा कि सुशांत सब जानते थे कि कौन उन्हें निशाना बना रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सुशांत मीटू के आरोपो के बाद 4 रातों तक सो नहीं पाया था। जब वो इस आरोप से बाहर हुआ तो उसे ये बडी कठिन जीत लग रही थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

आईजीएमसी में भर्ती सोलन के व्यक्ति की स्क्रब टायफस से मौत