हाइकिंग से प्रेरित होकर कंगना ने लिखी कविता, फैंस को बताया दिल का अरमान, कहा ''मेरी राख को गंगा में मत बहाना''

12/27/2020 12:53:37 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कंगना रनौत इन दिनों इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली संग पहाड़ों की हाइकिंग की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। तस्वीरों में कंगना पहाड़ों पर फैमिली के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं थी। वहीं अब एक्ट्रेस ने हाइकिंग से इंस्पायर्ड होकर एक कविता लिख डाली है, जिसका नाम है 'राख'। इस कविता के जरिए 'धाकड़ गर्ल' ने अपने दिल के अरमान को फैंस से साथ शेयर किया है।

PunjabKesari


इस कविता को कंगना ने वीडियो का रूप दिया है, जिसमें वो कविता खुद बोल रही है और देख जा सकता है कि पहाड़ों की वादियों का किस तरह लुत्फ उठा रही हैं। कविता का वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "हाइकिंग से प्रेरित होकर नई कविता 'राख' लिखी। जब भी संभव हो , देखें।"


View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कविता इस प्रकार है...
''मेरी राख को गंगा में मत बहाना
हर नदी सागर में जाकर मिलती है
मुझे सागर की गहराईयों से डर लगता है
मैं आसमां को छून चाहती हूं
मेरी राख को इन पहाड़ो पे बिखेर देना
जब सूरज उगे. तब में उसे छू सकूं
जब मैं तन्हां होयूं चांद से बातें करूं
मेरी राख को उस क्षितिज पे छोड़ देना..''
फैंस को एक्ट्रेस की ये कविता खूब पसंद आ रही है और कमेंट कर वे इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

PunjabKesari


बता दें ये कोई पहली बार नहीं है, जब कंगना ने दिल छू जाने वाली कविता लिखी हो। इससे पहली भी एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के दौरान खुद एक कविता लिखी थी, जो फैंस को खूब पसंद आई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News