अनिल देशमुख के इस्तीफे पर कंगना रनौत का बयान-''स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित, ये तो सिर्फ शुरुआत है''
4/5/2021 5:00:36 PM

मुंबई: बाॅलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह सामजिक से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में कंगना ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये प्रतिक्रिया कंगना ने फैन द्वारा शेयर एक वीडियो पर दी है। इस वीडियो में वह कह रही हैं- 'आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, ये वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता है।' जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 के सितंबर महीने में बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद कंगना ने ये वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है #AnilDesmukh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 5, 2021
यह तो सिर्फ़ शुरुआत है, आगे आगे देखो होता है क्या #UddhavThackeray https://t.co/cvEZsjUxSc
कंगना रनौत ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा है-'जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है, यह तो सिर्फ शुरुआत है, आगे-आगे देखो होता है क्या।' इसके साथ कंगना ने हैशटैग के साथ अनिल देशमुख और उद्धव ठाकरे का नाम लिखा है।
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ आज, पहले दिन होती है देवी मां के पहले स्वरुप शैलपुत्री की पूजा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

US अधिकारी ने कहा- भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हैदराबाद की अहम भूमिका