''द कश्मीर फाइल्स'' देख खुशी से झूमी कंगना रनौत, बोलीं-''इसने बाॅलीवुड के सारे पाप धो दिए''

3/15/2022 9:40:56 AM

मुंबई: हर जगह इस समय विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' की धूम मची हुई है। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है, जिस कारण यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। इन सबके बावजूद भी  फिल्म की कमाई में 3 दिन में 325% का उछाल देखने को मिला है। फिल्म की स्क्रीन्स को भी 600 से बढ़ाकर 2000 कर दिया गया है। जो भी इस फिल्म को देखकर निकल रहा है उसकी आंखों में आसूं नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को इंडस्ट्री की तरफ से बहुत ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा है, जिस कारण कई लोग हैरान और परेशान हैं।

PunjabKesari

इसी बीच बाॅलीवुड की क्वीन कंगना रनौत 'द कश्मीर फाइल्स' देखने पहुंची। मूवी को देखने के बाद वो खुशी से झूम उठीं। उन्हें ये फिल्म इतनी अच्छी लगी कि उनकी खुशी साफ बयां हो रही थी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म की तारीफ करने के साथ-साथ न्होंने एक बार फिर बाॅलीवुड पर तंज कसा। कंगना ने स्टार्स पर साधते हुए कहा है कि बकवास और सड़ी मूवी की बजाए इसे प्रमोट करें।

PunjabKesari

वीडियो में कंगना कह रही हैं-'टीम को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को पूरे बॉलीवुड के किए हुए जितने भी पाप हैं, आज इन्होंने धो दिए। इन्होंने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह फिल्म इतनी काबिलेतारीफ है कि सभी इंडस्ट्री वालों को जो अभी छिपे हुए हैं अपने बिलों में चूहों की तरह...उन्हें निकलकर आना चाहिए। इसे प्रमोट करना चाहिए। बकवास फिल्मों को प्रमोट करते हैं..इतनी अच्छी फिल्मों को प्रमोट करें।'

PunjabKesari


इससे पहले भी कंगना ने फिल्म को लेकर बी-टाउन स्टार्स की चुप्पी पर निशाना साधा। कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था-'द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में पिन-ड्रॉप साइलेंस की ओर ध्यान दें। सिर्फ कॉन्टेंट ही नहीं, यहां तक ​​कि इसका बिजनेस भी शानदार है। इनवेस्टमेंट और मुनाफे के अनुपात से लगता है कि यह साल की सबसे सफल और लाभदायक फिल्म होगी। '

 

कंगना ने आगे लिखा था-'इसने उस धारणा को तोड़ दिया है कि महामारी के बाद बड़े बजट की फिल्में ही थियेटर पर चल पाएंगी। यह हर मिथ और धारणा को तोड़ रही है और दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस ला रही है। मल्टीप्लेक्स में सुबह 6 बजे वाले शोज भी फुल हैं। यह अविश्वसनीय है! 'बुलीदाउद' और उनके चमचे सदमे में चले गए हैं।एक शब्द भी नहीं बोला गया। इन्हें सारी दुनिया देख रही है, फिर भी एक शब्द नहीं कह पाए। उनका समय पूरा हो चुका है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News