''तांड़व'' विवाद पर बेबाक कंगना का बयान,बोलीं-अब सिर काटने का समय,फिर पोस्ट डिलीट कर देनी पड़ी सफाई
1/19/2021 3:59:36 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हालांकि कई बार वह अपने ट्वीट के जरिए विवादों में घिर जाती हैं। हाल ही में एख बार फिर कंगना अपने विवादित ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गई।
दरअसल, सोमवार को कंगना ने वेब सीरीज 'तांड़व' के बवाल पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कंगना ने सिर काटने की बात की। कंगना ने लिखा-'क्योंकि यहां तक कि भगवान कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ कर दिया था। पहले शांति फिर क्रांति। अब उनके सिर काटने का समय है, जय श्री कृष्ण। विवाद होने के बाद कंगना ने ट्वीट को डिलीट कर दिया।'
कंगना ने दी सफाई
वहीं अब कंगना ने अपने इस डिलीट किए गए पोस्ट में सिर काटने वाले बयान पर सफाई दी। कंगना ने अपने बयान पर सफाई देते हुए लिखा-'जो लिब्रु डर के मारे मम्मी की गोद में रो रहे हैं, वो ये पढ़ लें मैंने तुम्हारा सिर काटने के लिए नहीं कहा, इतना तो मैं भी जानती हूं की इंसेक्ट्स या वर्म्ज के लिए पेस्टिसाइड चाहिए होता है।'
अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?
कंगना ने इससे पहले भी अली अब्बास जफर के माफीनामे पर बेबाक अंदाज में ट्वीट किया था। न्होंने लिखा था-माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं। जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। लिब्रू मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?
बता दें कि अली अब्बास जफर पर आरोप है की उनकी वेब सीरीज 'तांड़व' के एक सीन में हिंदू भगवान का मजाक बनाया गया है। तांडव के इस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है। आरोप है कि इसके जरिए हिंदू समूदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात