एयरपोर्ट पर फैन संग सनी देओल के रवैये के बचाव में उतरीं कंगना, बोलीं- ''लोग हमारे करीब आते हैं और हम वायरस के अधीन..
8/20/2023 12:21:08 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में एक्टर के तारा सिंह के किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि, रियल लाइफ में भी सनी देओल को लेकर लोगों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच, बीते दिनों एयरपोर्ट से सनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था और एक्टर भड़क उठे थे। यह वीडियो वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। वहीं, अब एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वीडियो को लेकर एक्टर के समर्थन में आ गई हैं और साथ सेल्फी कल्चर पर अपना बयान दिया है।
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने सनी देओल को ट्रोल करते हुए लिखा था-'पहली पीढ़ी के सितारों को ऐसा व्यवहार करते कभी नहीं देखा। हमेशा प्रसिद्धि और विशेषाधिकार के साथ बड़े हुए स्टार किड्स ही होते हैं, जो इस प्यार को हल्के में लेते हैं। चाहे वो शाहरुख हों या अमिताभ। हमेशा आभारी हूं।'
Never seen 1st gen stars ever behave such. It’s always the star-kids who have grown up with fame & privilege who take this love for granted. Be it SRK or Amitabh. Always grateful. pic.twitter.com/HMlNeRyEiv
— Gabbar (@GabbbarSingh) August 18, 2023
इस टिप्पणी पर कंगना रनौत ने सनी देओल का बचाव करते हुए लिखा, 'ऐसी कोई भी घटना कभी भी किसी के इरादों या व्यवहार का संकेत नहीं हो सकती और सेल्फी कल्चर भयानक है। लोग हमारे बहुत करीब आते हैं। हम सभी प्रकार के वायरल और वायरस के अधीन हो जाते हैं। प्यार की कई भाषाएं होती हैं, केवल सेल्फी और गले मिलना नहीं।' अब कंगना का ये रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है।
वहीं, कंगना रनौत के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म इमरजेंसी और चंद्रमुखी 2 में नजर आएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

कहां हुई चूक, कौन है हार का जिम्मेदार, 5 दिसंबर को कांग्रेस की अहम बैठक

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

जयराम रमेश का दावा, चुनावी नतीजों से निराश नहीं, जल्द लोकसभा की चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे