फिल्म तेजस के प्रमोशन के दौरान कंगना का बड़ा ऐलान- ''अब मैं सिर्फ भारत के ही कपड़े पहनूंगी’

10/11/2023 10:31:02 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की यह फिल्म 20 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज होगी। ऐसे में कुछ दिनों पहले ही वह जोरों-शोरों से इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं। इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर वो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

PunjabKesari

 

दरअसल, बीते मंगलवार कंगना फिल्म की प्रमोशन के सिलसिले में एक समारोह में पहुंची, जहां उन्होंने भारत की एकमात्र महिला राफेल फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर कहा कि हमारी सीमा पर लड़ने वाले सैनिक अक्सर पूछते हैं कि बॉलीवुड वाले पाकिस्तान और चीन को अपनी दोस्ती और प्यार दिखा रहे हैं। क्रिकेटर एक दूसरे के गले लग रहे हैं, तो फिर क्या मेरी ही दुश्मनी है? और पूरे भारत में पाकिस्तान के साथ किसी की दुश्मनी नहीं है। इसी चीज को लेकर हमने अपनी फिल्म तेजस बनाई है। 

PunjabKesari


उन्होंने कहा- एक सैनिक की भावना क्या होती है, जब वह सरहद पर होता है और आप पीछे से ऐसी बातें करते हैं? इससे उनका मनोबल कैसे गिरता है? आप राष्ट्रगान पर खड़े नहीं होना चाहते हैं। आप हमारी सीमा पर लड़ने वाले बहादुरों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं, उनके लिए अपशब्द प्रयोग करते हैं। उन्हीं बातों को दर्शाते हुए फिल्म बनी है, तेजस।’

 

इस दौरान कंगना ने अपने एक निर्णय के बारे में बताते हुए कहा आज हम सभी में अपनी भारतीयता के लिए एक गर्व है। आज पूरी दुनिया हमारे बनाए कपड़े, हमारी संस्कृति, हमारी पुरानी इमारतों, हमारे शास्त्रों की सराहना कर रहे हैं। इसलिए मैंने यह सोच समझकर निर्णय लिया है कि मैं सिर्फ भारत के ही कपड़े पहनूंगी।’ 
वहीं राजनीति में उतरने के सवाल पर कंगना ने कहा कि अगर मुझे प्रस्ताव मिलता है तो मैं निश्चित तौर पर स्वीकार करूंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News