Unbelievable! गोल गप्पे खाने में इतनी मशगूल हुई काम्या पंजाबी, दुकान पर ही छोड़ आईं 1 लाख, पता चलते ही उड़े होश
5/30/2022 3:52:35 PM

मुंबई: बी-टाउन स्टार्स को अक्सर डाइटिंग भूल गोलगप्पे और कई लजीज खानों के चटखारे लेते देखा गया। कुछ समय पहले रुबीना दिलाइक ने अपनी फैमिली के साथ पानी पूरी के चटकारे लेते हुए दिखाई दी थीं। वहीं अब काम्या पंजाबी को भी पानी पूरी के मजे लेते देखा गया हालांकि इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हुई जिसे वह कभी भूल नहीं पाएंगी।
काम्या गोलगप्पे खाने में इतनी मशगूल हुई कि एक लाख कैश शॉप पर भूलीं। काम्या के साथ यह घटना इंदौर में घटी। जब वह वापस होटल लौटीं तब उन्हें अपने एक लाख रुपयों का ख्याल आया। जब उनके एक दोस्त तुरंत उस जगह दोबारा पहुंचे तो उनके पैसों का लिफाफा वहीं पड़ा हुआ था। राहत की बात रही कि काम्या को पैसे वापस मिल गए।
इस घटना की जानकारी खुद काम्या ने एक न्यूजपोर्टल से बात करते हुए दी। काम्य बताती हैं-'मैं संडे को एक इवेंट के लिए इंदौर में थी। मैं जब वापस आ रही थी, मेरे मैनेजर ने कहा कि मैम यहां एक छप्पन दुकान है जो बढ़िया पानी पूरी खिलाता है। इंदौर तो वैसे ही चाट के लिए फेमस है और मैं खुद को रोक नहीं पाई और वहां जाने का फैसला कर लिया। इस दौरान मेरे पास एक लिफाफा भी था। उसमें करीब 1 लाख रुपए का कैश था। मैंने वह टेबल पर किनारे रख दिया और खाने लगी। लेकिन खाने और फोटो लेने में इतना बिजी हो गई कि मैं अपना वहां वो लिफाफा भूल आई।'
काम्या ने बताया कि जब वह होटल पहुंचीं तब उन्हें लिफाफे के बारे में याद आया। उन्होंने कहा- 'मेरा दोस्त मौके पर पहुंचा। मैं बहुत परेशान थी और उम्मीद कर रही थी कि बस मिल जाए। मैं सोच रही थी कि अगर वापस मिल गया तो मुझे असल में अपनी किस्मत का शुक्रिया करना होगा। जब वह वहां पहुंचा तो मेरा पैकेट उसी जगह मिला जहां छोड़ा था। मुझे नहीं पता कि इस पर कैसे रिएक्ट करना है क्योंकि मुझे बहुत आश्चर्य लग रहा था। मुझे लगता है कि इंदौर के लोग असल में बहुत अच्छे और दुयालु हैं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो काम्या आखिरी बार टीवी सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में नजर आई थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जॉन हॉपकिंस ने लगातार दूसरी बार भारतीय-अमेरिकी छात्रा को ‘दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा’ घोषित किया

Chanakya Niti- आप भी बनना चाहते हैं मुकदर के सिकंदर, Follow करें आचार्य चाणक्य की ये नीति

अमेरिका में ‘एयरफोर्स वन’ के बेस तक पहुंचा घुसपैठिया

ममता को अडाणी मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने के निर्देश मिले होंगे : अधीर