देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 5 लाख से पार तो कमाल खान आर ने किया ऐसा ट्वीट, हो रहा खूब वायरल
6/27/2020 5:28:02 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस दिन-ब-दिन देश भर में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 5 लाख से पार हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के मरीजों की दिन-ब-दिन बढ़ती संख्या देश के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। अब इस आंकड़े को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जो लोगों का खूब ध्यान बटोर रहा है।
कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 25 मार्च को, जब देश में Corona के सिर्फ 500 मरीज थे, लॉकडाउन चालू करके ये ऐलान किया गया था कि कोरोना को यहीं पर मसल डालेंगे! थालियाँ भी बजाई गयी, दिया भी जलाया गया, जहाज भी उड़ाए गए जश्न मनाने के लिए! और आज देश में पांच लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हो गए हैं! मुबारक हो!
25 मार्च को, जब देश में #Corona के सिर्फ़ 500 मरीज़ थे, #Lockdown चालू करके ये एलान किया गया था कि #Corona को यहीं पर मसल डालेंगे! थालियाँ भी बजाई गयी, दिया भी जलाया गया, जहाज़ भी उड़ाए गए जश्न मनाने के लिए! और आज देश में पाँच लाख से ज़्यादा corona मरीज़ हो गए हैं! मुबारक हो!
— KRK (@kamaalrkhan) June 27, 2020
इस तरह कमाल आर खान ने इस ट्वीट के जरिए कोरोना के शुरूआत में इससे बचने के लिए किए गए उपाए और फिर भी न कामयाब हो पाने पर प्रकाश डाला है। KRK का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें अब तक कोरोना के मामलों का रिकवरी रेट 58.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है और इसकी टेस्टिंग में भी तेजी आई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

पाकिस्तान में आतंकी हमले में ब्रिगेडियर की मौत, सात अन्य घायल

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त