देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 5 लाख से पार तो कमाल खान आर ने किया ऐसा ट्वीट, हो रहा खूब वायरल

6/27/2020 5:28:02 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस दिन-ब-दिन देश भर में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 5 लाख से पार हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के कोरोना के   18552 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के मरीजों की दिन-ब-दिन बढ़ती संख्या देश के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। अब इस आंकड़े को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जो लोगों का खूब ध्यान बटोर रहा है।

 

PunjabKesari
कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 25 मार्च को, जब देश में Corona के सिर्फ 500 मरीज थे, लॉकडाउन चालू करके ये ऐलान किया गया था कि कोरोना को यहीं पर मसल डालेंगे! थालियाँ भी बजाई गयी, दिया भी जलाया गया, जहाज भी उड़ाए गए जश्न मनाने के लिए! और आज देश में पांच लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हो गए हैं! मुबारक हो!

इस तरह कमाल आर खान ने इस ट्वीट के जरिए कोरोना के शुरूआत में इससे बचने के लिए किए गए उपाए और फिर भी न कामयाब हो पाने पर प्रकाश डाला है। KRK का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
बता दें अब तक कोरोना के मामलों का रिकवरी रेट 58.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है और इसकी टेस्टिंग में भी तेजी आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News