पापा कमल हासन के चुनाव प्रचार में ढोल नगाड़ों की थाप पर कजिन संग जमकर नाचीं अक्षरा, Video वायरल
4/7/2021 8:45:25 AM

मुंबई: 6 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुईं। वोटिंग से पहलेबाकी चुनावी प्रदेशों की तरह दक्षिण के इस बड़े राज्य में भी जबरदस्त सियासी सरगर्मी और हलचल देखने को मिली।
एक्टर से नेता बने कमल हासन ने भी चुनाव से पहले अपनी पॉलिटिकल पार्टी मक्कल निधि माइम (MNM) का जोर-शोर से प्रचार किया। कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण से चुनाव लड़ा। वहीं पिता कमल हासन की जीत के लिए उनकी बेटियों नें भी प्रचार में खूब पसीना बहाया।
इतना ही में कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हसन ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पिता के प्रचार की कमान संभाली। पिता की जीत की उम्मीद की बीच उन्होंने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी इसी कैंपेनिंग के दौरान किया गया अक्षरा का एक डांस अब वायरल हो रहा है।
अक्षरा हासन ने अपनी कजिन सुहासिनी मनी रतनमम के साथ जमकर डांस किया। दोनों ने डांस के दौरान लोगों से अपील की कि वो कमल हासन को ही अपना वोट दें।
My Bapuji, a true fighter. When he does what he loves, he fights through all kinds of pain. #JeanCladGandhi pic.twitter.com/hEouEDCe7u
— Akshara Haasan (@Iaksharahaasan) March 31, 2021
इससे पहले अक्षरा ने पापा कमल के साथ फोटोज शेयर किए थे, जिनमें कैंपेनिंग के दौरान दोनों के कुछ खूबसूरत पल मौजूद है। फोटोज शेयर करते हुए अक्षरा ने लिखा 'Jean Clad Gandhi... मेरे बापूजी एक सच्चे योद्धा. जब वे वो काम करते हैं जिससे उन्हें प्यार है तब वे हर दुख दर्द से लड़ जाते हैं।'
बता दें कि अक्षरा हासन कमल हासन की छोटी बेटी हैं। अक्षरा ने 2015 में फिल्म शमिताभ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वे धनुष और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं थीं। इसके बाद उन्होंने हिंदी और तमिल की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें लाली की शादी में लड्डू दीवाना, विवेगम, कदरम कोंडन, फिंगरटिप, अग्नि सिरागुगल जैसी फिल्में शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

Tarot Card Rashifal (28th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Israel-Hamas War: गाजा युद्ध विराम में और विस्तार की उम्मीदों के बीच इजराइल का तीसरा दौरा करेंगे ब्लिंकन