#MeToo को लेकर एक्ट्रैस कल्कि कोचलिन ने दिया बड़ा बयान, कहा- इसके कुछ गलत प्रभाव भी होंगे लेकिन...

10/23/2018 8:53:39 PM

मुंबईः अदाकारा कल्कि कोचलिन का कहना है कि ‘मी टू’ अभियान के कुछ गलत प्रभाव भी होंगे लेकिन कार्यस्थलों में बेहतर माहौल बनाने के लिए यह मुहिम जरूरी है।     नाना पाटेकर, आलोक नाथ, साजिद खान, विकास बहल और मुकेश छाबड़ा जैसे बॉलीवुड के बड़े नाम ‘मी टू’ के तहत निशाने पर आ चुके हैं। 

कल्कि ने एक न्यूज चैनल से कहा ‘‘इस मुहिम के कई गलत प्रभाव भी होंगे। मेरी एक फिल्म ‘एमएएमआई’ में नहीं जा पाई और एक रूकी हुई है। यह ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें स्वीकारना होगा..लेकिन यह मुहिम वर्तमान समय के लिए आवश्यक है। चीजों को ठीक कर उन्हें बदलने की जरूरत है और अगर यह हमें अधिक संवेदनशील बनाती हैं तो यह अच्छा है।’’     

कल्कि ने हालांकि किसी भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं किसी अन्य व्यक्ति पर टिप्पणी कर सकती हूं। मुझे किसी मामले की पूर्ण जानकारी नहीं है। इसलिए, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती।’’ कल्कि जल्द ही ‘इरोज नाउ’ की वेब सीरीज ‘स्मोक’ में नजर आएंगी। कुल 11 एपीसोड की इस सीरीज का प्रसारण 26 अक्टूबर से होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News