काजोल ने कहा ''मी-टू मूवमेंट के बाद खौफ में हैं पुरुष, सात कदम पीछे हट गए हैं''

3/3/2020 7:21:01 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आने वाली शॉट मूवी की स्क्रीनिंग में बिजी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मूीटू पर बात करते हुए कहा मीटू मूवमेंट के बाद फिल्म सेट पर महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार में काफी बदलाव आया है। एक्ट्रेस के मुताबिक इस आंदोलन के बाद पुरुष अपने व्यवहार और सामने वाले की सहमति को लेकर पहले के मुकाबले ज्यादा जागरूक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ये बेहद जरूरी कदम था, जिसका असर साफ नजर आ रहा है। भारत में ये इतने बड़े स्तर तक जाएगा और मुझे वास्तव में गर्व हुआ कि लोगों में बाहर आने और बोलने का साहस था।

PunjabKesari
को-स्टार श्रुति हासन ने इस बारे में बात करते हुए कहा "आरोप सामने आने से चीजें बदली हैं। फ्लाइट में मैंने अपने एक को-पैसेंजर को 'शारीरिक निकटता और उस स्थान पर कैसे व्यवहार करें' पर एक मैनुअल पढ़ते हुए देखा था।

PunjabKesari
फिल्म की बात करें तो 'देवी' शॉट फिल्म में अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली नौ महिलाओं की कहानी है। जिन्हें कुछ हालात के चलते एक कमरे में वक्त बिताना पड़ता है। इस फिल्म में काजोल के अलावा नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता बार्वे, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी और रशास्विनी दयामा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। महिला केंद्रित इस फिल्म की डायरेक्टर प्रियंका बनर्जी हैं।

PunjabKesari
बता दें कि मी टू मूवमेंट की शुरुआत हॉलीवुड से हुई थी, जिसके बाद साल 2018 में भारत में कई महिलाओं ने इस मूवमेंट के तहत एक्टर्स, फिल्ममेकर्स, राइटर्स और पत्रकारों के खिलाफ आवाज उठाई। नाना पाटेकर, आलोक नाथ, साजिद खान, विकास बहल और रजत कपूर जैसे कई सेलिब्रिटीज पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Vikas Sharma


Recommended News

Related News