Pics: पत्नी हैली का हाथ थाम Mykonos के आइलैंड में घूमने निकले जस्टिन, ब्लू स्पैगिटी ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं ''मिसेज बीबर''
7/2/2021 2:55:25 PM

लंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर को अक्सर पत्नी हैली बाल्डविन बीबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में इस कपल को Mykonos के ग्रीक आइलैंड में स्पाॅट किया गया।
इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो आउटिंग के दौरान हैली ब्लू स्पैगिटी ड्रेस में नजर आ रही हैं।
उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, ब्लैक शेड्स से कंप्लीट किया है। वहीं जस्टिन व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू शाॅर्ट्स में नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में हैली और जस्टिन की जबरदस्त बाॅन्डिग देखने को मिल रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
बता दें कि जस्टिन की पत्नी हैली फिटनेस फ्रीक हैं। उन्हें आए दिन फ्रेंड्स के साथ जिम के बाहर देखा जाता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

मुंबई में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया

Srimad Bhagavad Gita: श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप से जानें यज्ञ के रूप और सबसे अच्छा यज्ञ