जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की 'बटला हाउस' की रिलीज पर खतरा , लग सकती है रोक

8/10/2019 1:22:46 AM

मुंबईः जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘बाटला हाउस’ को लेकर खबरें ज़ोरो पर है। इस पर मुश्किलें पैदा होते दिख रही थी। दरअसल, फिल्म दिल्ली के 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट और मुठभेड़ पर आधारित है जिसके चलते उच्च न्यायालय ने कहा है कि अगर फिल्म में दिखाई चीजों से दिल्ली के 2008 के सीरियल ब्लास्ट और मुठभेड़ मामलों की सुनवाई प्रभावित होती है तो बॉलीवुड फिल्म ‘बाटला हाउस' की रिलीज पर रोक लगा दी जाएगी। यानी फिल्म रिलीज ही नहीं होगी और इस पर सुनवाई के बाद कोई एक्शन लिया जाएगा। 
PunjabKesari
ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लेकिन हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म ‘बटला हाउस' के रिलीज पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई से शुक्रवार को यह कहते हुए इनकार कर दिया कि याचिकाकर्ता ने फिल्म नहीं देखी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा,‘‘ फिल्म के बारे में आपत्तिजनक क्या है? आपने तो फिल्म ही नहीं देखी है। केवल ट्रेलर से कुछ नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में हमें आपको क्यों सुनना चाहिए ?'' 
PunjabKesari
कोर्ट का रुख देख याचिकाकर्ता की याचिका वापस ले ली गई। बटला हाउस मुठभेड़ मामले में मुकदमे का सामना कर रहे अरिज खान और इसी मामले में उम्रकैद की सजा के खिलाफ याचिका दायर करने वाले शहजाद अहमद पहले ही इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध करत हुए याचिका दायर कर चुके है। इनका कहना है कि फिल्म के रिलीज होने से उनके मामले की सुनवाई प्रभावित होगी।
PunjabKesari
खान और अहमद 2008 में दिल्ली में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में भी मुकदमे का सामना कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म से मामले की सुनवाई पर असर होगा। अदालत ने कहा, ‘‘ यदि आप इसे वापस लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं। लेकिन हम आपको कोई छूट नहीं देंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News