ट्व‍िटर पर जावेद अख्तर से भ‍ि‍ड़े अशोक पंडित, कहा- तब्लीगी जमात और मुरादाबाद पर चुप क्यों?

4/17/2020 12:11:04 PM

मुंबई: एक ओर जहां पूरा देश कोरोना जैसी भंयकर बीमारी से लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कोरोना वॉरियर्स की वजह से ही जंग लड़ने को तैयार हैं। कई जगहों पर लोग सरकार और पुलिस के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कई जगहों से पत्थरबाजी की भी घटनाएं सामने आई हैं। बी-टाउन स्टार्स लगातार लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर और निर्माता अशोक पंडित के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई।

PunjabKesari

दरअसल, जावेद अख्तर ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को अच्छा काम करने के लिए धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'इन्होंने किसी भी अन्य शहर यहां तक कि भारत के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट किए हैं, यही वजह है कि यहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों का पता चला है और उन्हें उपचार के लिए भेजा दिया गया है, जो कोरोना से लड़ने और उसे हराने में सबसे प्रभावी है। धन्यवाद बीएमसी।'

PunjabKesari

जावेद के इस ट्वीट पर अशोक पंडित ने तंज कसते हुएल कहा-'सर मैं बीएमसी द्वारा किए गए महान काम के लिए आपकी सराहना का समर्थन करता हूं लेकिन फिर भी तब्लीगी जमात के निरंतर आतंकी कृत्य की निंदा करने के लिए आपका इंतजार कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि आपने मुरादाबाद के दृश्यों को भी देखा होगा। बर्बर हमलों पर यह आपराधिक चुप्पी क्यों?'

PunjabKesari

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर जावेद ने जवाब देते हुए लिखा- 'अशोक जी सीधी बात कीजिए। क्या आप जो मुझे बरसों से जानते हैं सोचते हैं मैं कम्युनल हूं। कोई और पूछता तो पूछता, आप तो मेरे दोस्त हैं क्या आप नहीं जानते कि मेरा तब्लीगी जमात जैसी हर संस्था चाहे मुस्लिम हो या हिंदू के बारे में क्या सोचना है।'

PunjabKesari

इस पर अशोक पंडित ने लिखा- 'सर मैं आपको जानता हूं और आपकी दिल से इज्जत भी करता हूं और इसलिए हैरान हूं कि आपने अब तक तब्लीगी जमात को पब्लिकली क्यों नहीं लताड़ा। गलत चीजों के खिलाफ आवाज उठाना तो आपसे ही सीखा है। इन आतंकवादियों पर आपकी खामोशी थोड़ी बहुत खल गई।'

 

PunjabKesari

वहीं इसी बहस के बीच सिंगर ने एक ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा-'यही बात तो मेरी तुम्हारे जैसों को खटकती है कि मैंने हिंदू और मुस्लिम दोनों में जो कट्टरपंथी हैं उनके खिलाफ अवाजा उठाता हूं। एक लोग मुझे काफिर कहते हैं और दूसरे जिहादी। जब तक दोनों तरफ से गाली आ रही है मुझे यकीन है कि मैं कुछ ठीक कर रहा हूं।'बता दें कि जावेद अख्तर और अशोक पंडित अक्सर सोशल साइट पर फैंस के साथ अपने विचार शेयर करते रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News