जैकलीन ने फिर खोला दिल, पीड़ितों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी में जुटीं एक्ट्रेस
5/15/2021 5:03:17 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपनी नेकदिली के लिए भी जानी जाती हैं। कोरोना संकट में एक्ट्रेस पिछले दिनों से हर संभव तरीके से जरूरतमंदों तक अपनी मदद पहुंचा रही हैं। अब तक उन्होंने कई गरीबों और बेजुबानों को खाना खिलाया है और इलाज के लिए दवाओं का भी इंतजाम किया है। वहीं अब एक्ट्रेस एक कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी कर रही हैं।
हाल में एक इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया, 'हम लोग एक कोविड केयर फैसिलिटी बनाने पर काम कर रहे हैं। वहां पर 100 हॉस्पिटल बेड्स होंगे। हमारे पर 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स आ रहें और हम 2 ऐम्बुलेंस भी खरीदने वाले हैं।'
जैकलीन ने आगे कहा कि उनकी ऐम्बुलेंस लोगों को फ्री सेवा देंगी। इस समय ऐम्बुलेंस बहुत महंगी हैं और आम लोग इसे अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं और अगर वह समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंचें तो उनकी जान भी जा सकती है जो बहुत भयानक है। इसलिए हमने 2 ऐम्बुलेंस खरीदी हैं जो पूरे साजो-सामान के साथ हैं।
बता दें जैकलीन ने इस नेक काम के लिए योलो फाउंडेशन और एनजीओ के साथ हाथ मिलाया था। यह एनजीओ गरीबों को खाना खिलाती है। बीते दिनों जैकलीन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें वह गरीब और बेसहारा लोगों को अपने हाथों से खाना खिलाती नजर आईं थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त