बेटे जान कुमार को नेपोटिज्म प्रोडक्ट बुलाने पर भड़कीं मां,कहा-''मेरे बाकी दो बेटे भी राहुल से कहीं ज्यादा अच्छे सिंगर''

10/27/2020 9:30:37 AM

मुंबई: 'बिग बॉस 14' में  अब हर किसी के असली रंग सामने आ रहे हैं। आए दिन इस घर में लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में इस घर में नेपोटिज्म का मुद्दा उछला। इस मुद्दे को सिंगर राहुल वैद्य ने उठाया।  शो के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य ने नॉमिनेशन टास्क में मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को नॉमिनेट किया था।

Bollywood Tadka

जान को नॉमिनेट करते वक्त राहुल ने कहा कि वे जान को नेपोटिज्म की वजह से नॉमिनेट कर रहे हैं। राहुल की इस बात ने बिग बाॅस के घर से लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया।

Bollywood Tadka

वहीं अब इस पर जान की मां रीटा भट्टाचार्य ने भी जवाब दिया। उन्होंने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जान को तो छोड़ ही दीजिए, उनके दूसरे बेटे भी राहुल से अच्छा गा सकते हैं। 

PunjabKesari

स्पॉटबॉय को दिए गए एक इंटरव्यू में रीटा ने कहा-'जान अपनी मेहनत के दम पर शो में है। अगर राहुल सोचता है कि जान नेपोटिज्म के कारण शो में है तो वे दोनों एक साथ एक ही प्लैटफॉर्म पर क्यों हैं? जान के पिता ने इंडस्ट्री में 23 हजार गाने गाए हैं, इस नाते जान को तो कम से कम 23 गाने तो गा ही लेने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है, जान ने जो हासिल किया है, सब अपनी बदौलत किया। रीटा ने आगे कहा कुमार सानू नहीं चाहते थे कि जान बिग बॉस में जाए लेकिन यह जान का फैसला था और वह खुद को साबित करना चाहता था।' 

PunjabKesari

जान की मां ने आगे कहा-'मैंने इंटरनेट पर कई वीडियो देखे जिनमें राहुल भारत के सबसे अमीर परिवार के घर में गाना गा रहा है। जिसके घर में वो गाना गा रहा था, वह भी देश नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर पिता की संतान है। उस वक्त उसे नेपोटिज्म की याद क्यों नहीं आई? जान को भूल जाइए, उसके पिता भी नेपोटिज्म का प्रोडक्ट नहीं हैं। अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर वे कुमार सानू बने। कुमार जानते हैं कि उनका बेटा अच्छा गा सकता है, फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में एक म्यूजिक कंपोजर या डायरेक्टर नहीं है जिन्हें उन्होंने कहा हो कि उसे एक मौका दो।' 

 

PunjabKesari

जान ही नहीं मेरे दूसरे बेटे भी राहुल से अच्छे सिंगर


उन्होंने कहा- 'हम मानते हैं कि अगर हमारे बच्चे अच्छे हैं तो वे खुद के दम पर अपना नाम कमाएंगे। अगर वे अच्छे हैं तो जनता उन्हें सपोर्ट करेगी। मेरा सबसे बड़ा बेटा एक इंजीनियर है और दूसरा अपनी इंडस्ट्री में नामी ग्राफिक डिजाइनर है। हम अपने घर में संगीत की पूजा करते हैं। मेरे पास राहुल के लिए केवल एक सलाह है। स्मार्ट और समझदार तो बनो लेकिन जीवन के लिए ईमानदार भी बनो। मेरे दो बड़े बेटे भी गा सकते हैं। पूरे सम्मान के साथ कह रही हूं कि जान को छोड़िए मेरे बाकी दोनों बेटे भी राहुल से अच्छे सिंगर हैं।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News