काजोल-रानी मुखर्जी की भाभी बनेंगी सुमोना चक्रवर्ती! 18 साल बड़े एक्टर से शादी रचाने की खबरों पर एक्ट्रेस ने कही ये बात
5/25/2022 8:08:05 AM

मुंबई: 'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। खबरें हैं कि सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही दुल्हनिया बनने जा रही हैं। खबर है कि सुमोना चक्रवर्ती काजोल के खानदान की बहू बनने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वो जल्द ही काजोल और रानी मुखर्जी के कजिन सम्राट मुखर्जी जो उम्र में उनसे लगभग 18 साल बड़े हैं के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं।
इसी बीच सुमोना चक्रवर्ती ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ दी है। सुमोना चक्रवर्ती ने इस खबर को सरासर गलत बताया है। एक इंग्लिश वेबसाइट से बात करते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने कहा-'हे भगवान। ये सोशल मीडिया की 10 साल पुरानी कहानियां हैं। यह बकवास है। सच कहूं तो मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती। मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है। अगर कभी कोई डेवलपमेंट होता है तो आप सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। मैं इसकी घोषणा करूंगी।'
जब उनसे ये पूछा गया कि सम्राट उसके जीवन का हिस्सा है या नहीं? सुमोना ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा- 'वह एक दोस्त हैं। मैं अपने दोस्तों या परिवार के बारे में मीडिया से बात नहीं करती और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं।'
सुमोना से सम्राट संग शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि मैंने आपके सभी सवालों का उत्तर दे दिया है।'
सम्राट मुर्खजी की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'राम और श्याम' से डेब्यू किया था। उसके बाद उनकी फिल्म 'भाई भाई' 1997 में आई। उन्होंने बंगाली सिनेमा में भी काफी काम किया है। 2005 में उन्होंने विशाल भारद्वाज की 'द ब्लू अम्ब्रेला' में बिज्जू की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्हें आशुतोष गोवारिकर की 'खेलें हम जी जान से' में एक स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष के रूप में भी देखा गया था।
वहीं सुमोना की बात करें तो उन्होंने 1999 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान स्टारर 'मन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बाद वे 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'कब क्यों कैसे', 'कसम से', 'कस्तूरी' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे शानदार शोज में दिखाई दीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर