लंदन में इलाज करा रहे इरफान खान, शेयर की दिल छू लेने वाली कविता और तस्वीर

3/20/2018 11:57:03 AM

नई दिल्ली: एक्टर इरफान खान इन दिनों न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित हैं। यह ट्यूमर शरीर के किसी भी हिस्से में पनप सकता है। इरफान अपनी इस बीमारी के इलाज के लिए लंदन गए हुए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले इरफान ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी इस बीमारी का खुलासा किया था। जिसके बाद हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एक अर्थपूर्ण कविता भी लिखी है। 

PunjabKesari

 

अपनी कविता में उन्होंने भगवान और जिंदगी की बात की है। इस कविता में उन्होंने लिखा है कि, 'भगवान हमारे साथ चुपचाप चलता है और बहुत धीमी आवाज में हमसे बात करता है। वह एक लौ की तरह है जिसकी परछाई के नीचे आप चलते हैं। जिंदगी में जो भी हो रहा है उसे होने दें फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा। बस चलते रहे क्योंकि कोई भी भावना आखिरी नहीं है। इसके पास ही एक जगह है जिसे जिंदगी कहते हैं। आपको इसके बारे में इसकी गंभीरता से पता चला है। मुझे अपना हाथ दो।' 

 

irrfan

God speaks to each of us as he makes us,
then walks with us silently out of the night.

These are the words we dimly hear:

You, sent out beyond your recall,
go to the limits of your longing.
Embody me.

Flare up like a flame
and make big shadows I can move in.

Let everything happen to you: beauty and terror.
Just keep going. No feeling is final.

Don’t let yourself lose me.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News