'कारगिल विजय दिवस': 5 फिल्मों में काम करने के बराबर था 'LOC कारगिल' में काम करना

7/26/2019 2:15:03 PM

तड़का टीम। हर साल 26 जुलाई को हम कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। विश्व के इतिहास में कारगिल युद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में लड़ी गई जंग में शामिल है। सेना के इसी त्याग और बलिदान की कहानी को दर्शकों के बीच लाने के लिए भारतीय सिनेमा में कई फ़िल्में बनी, लेकिन JP दत्ता की फिल्म LOC कारगिल इन सबमें सबसे ऊपर गिनी जाती है। जो 2003 में रिलीज हुई थी।  आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर जानिये फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट बारे में, साथ ही एक नजर उन सितारों पर भी जिन्होंने इंडियन आर्मी के उन जवानों के किरदारों को पर्दे पर ज़िंदा किया, जो कारगिल के हीरो थे। कारगिल का हिस्सा रहे हर जवान को हमारा सलाम। जय हिंद। 

LOC कारगिल के रीयल और रील हीरोज-

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट-


फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में लीड एक्टर्स को छोड़कर सारे रोल असली सैनिकों ने अदा किए थे. 

PunjabKesari

फिल्म के लिए रक्षा मंत्रालय ने बंदूकें, हथियार, उपकरण और सैनिक मुहैया करवाए थे। किसी भी नकली हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया था। 

PunjabKesari

फिल्म में कोई जूनियर आर्टिस्ट या एक्टर , फौजी के रोल में नहीं था। 

PunjabKesari

गोरखा रेजीमेंट और जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स के असली सैनिकों ने फिल्म में अभिनय किया हैं। 

PunjabKesari

फिल्म में सभी कपड़ों का डिजाइन JP दत्ता की पत्नी बिंदिया दत्ता ने किया है। 

PunjabKesari

JP दत्ता फिल्म बनाने से पहले लगभग 26 कारगिल शहीदों के परिवार से मिले थे। 

PunjabKesari

फिल्म को लेकर जुनून का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि JP दत्ता के पास कारगिल युद्ध से जुड़े खुद के लिखे लगभग 200 नोटबुक थे। 

PunjabKesari

फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों का यही मानना था कि उनको ऐसा लगता है जैसे एक साथ 5 फिल्मों में काम कर रहे हों। 

PunjabKesari

LOC कारगिल और मेरा नाम जोकर फिल्मी इतिहास की सबसे लम्बी फिल्मों में से एक है। LOC कारगिल का रनिंग टाइम 4 घंटे 15 मिनट है। 

PunjabKesari

फिल्म के लिए 32 एक्टर, 55 कैमरा क्रू, 1000 जवान, 150 लोगों की मुंबई से आई क्रू और इन सबकी मदद करने के लिए 200 लोग लगे थे। जो पहाड़ों पर सामान को ले जाते थे। 

PunjabKesari

फिल्म में इतने उपकरण प्रयोग हुए थे, कि चंडीगढ़ से लेह तक उन्हें ले जाने में एक हफ्ता लग गया था।


PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News