Too Adorable:बहन संग जहांगीर की पहली राखी, इंटरनेट पर धूम मचा रही है इनाया की भाई को चूमते की तस्वीर
8/24/2021 2:41:18 PM

मुंबई: देश ने 22 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया। इस खास दिन को देश भर के भाई-बहनों ने एक साथ मनाया। बाॅलीवुड में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिली। पटौदी खानदान ने भी इस त्योहार को बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। इस त्योहार पर पटौदी खानदान में खास रौनक देखने को मिली। ऐसा इसलिए क्योंकि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर का ये पहला त्योहार था।
ऐसे में सेलिब्रेशन का खास होना बनता ही थी। इस सेलिब्रेशन की तस्वीर सोहा ने शेयर की हैं। 6 महीने के जहांगीर की यह पहली राखी थी और इस मौके पर दीदी इनाया ने अपने छोटे भाई को खूब सारा प्यार किया, जो इस तस्वीर में कैप्चर नजर आ रहा है।
शेयर की तस्वीर इनाया अपने दोनों हाथ जेह के गालों पर रख उन्हें किस कर रही हैं। वहीं जेह बड़े ही प्यार से इनाया को एक टक निहारते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो इनाया ब्लू फ्राॅक में बेहद प्यारी दिख रही हैं। वहीं जेह येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं। सोहा ने इस तस्वीर के साथ 'पहली राखी' लिखा है। इनाया और जेह की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इससे पहले सोहा ने राखी सेलिब्रेशन से तैमूर और सैफ की एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में सोहा की गोद में इनाया और उनके भाई सैफ अली खान की गोद में तैमूर बैठे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में इनाया अपने भाई तैमूर को राखी बांध रही हैं और नन्ही इनाया को इसमें मामू सैफ उनकी मदद कर रहे हैं । इस फोटो को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा- 'एक-दूसरे से बंधे हुए'।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार