''गांजा चाहिए...मैं अरेंज कर दूंगी'' NCB ने दिखाईं चैट तो बोलीं-ये सिर्फ एक मजाक था, पूछताछ से पहले पापा से गले लग रोईं अनन्या
10/22/2021 12:14:38 PM

मुंबई: आर्यन खान के मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी मामले से अब बाॅलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे तक पहुंच गई हैं। आर्यन खान के फोन में अनन्या संग व्हाट्सएप चैट मिलने के बाद एक्ट्रेस को एनसीबी से समन मिला था। 21 अक्टूबर को एनसीबी ने अनन्या से सवा दो घंटे की पूछताछ की। अनन्या शाम 4 बजे NCB ऑफिस पहुंचीं थी और करीब 6 बज कर 15 मिनट पर अपने पिता चंकी पांडे और वकील के साथ NCB ऑफिस से बाहर निकली।
वहीं आज भी अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया है। इंटेरोगेशन रूम में दाखिल होने के पहले अनन्या काफी नर्वस थीं और चंकी पांडे से लिपट कार रोई थीं। बाद में इंटेरोगेशन रूम में अनन्या अकेली दाखिल हुईं जहां उनसे तीखे सवाल किए।
इस पूछताछ के दौरान एनसीबी ने अनन्या को उनकी और आर्यन की चैट दिखाई जिसे उन्होंने एक मजाक बताया। मिली जानकारी के मुताबिक आर्यन खान और अनन्या पांडे के चैट में एक जगह आर्यन-अनन्या से गांजे को लेकर बात कर रहे थे। आर्यन पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है। अनन्या ने जवाब दिया था- 'मैं अरेंज कर दूंगी।' एनसीबी ने अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल पूछा, जिस पर अनन्या ने जवाब दिया की मैं सिर्फ मजाक कर रही थी।
अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। चंकी और शाहरुख खान के बच्चों के बीच अच्छी दोस्ती है।अनन्या पांडे, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बचपन की बेस्ट फ्रेंड हैं। आर्यन खान के साथ भी अनन्या की दोस्ती है। तीनों को अक्सर पार्टीज करते देखा जाता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला