Pics: महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना करने शिव मंदिर पहुंचे ऋतिक रोशन के पेरेंट्स, राकेश-पिंकी ने एक साथ किया रुद्राभिषेक
3/1/2022 2:36:49 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. आज देशभर में महाशिवरात्रि के त्यौहार की धूम मची हुई है। भोलेबाबा के भक्त उनके रंग में रंगे नजर आ रहे हैं और मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं हर साल की तरह महाशिवरात्रि के अवसर पर इस साल भी ऋतिक रोशन के पेरेंट्स राकेश और पिंकी रोशन फैमिली संग शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राकेश रोशन और उनकी पत्नी पिंकी दोनों एक साथ शिवजी की पूजा कर रहे हैं और शिवलिंग पर जल अर्पित कर रहे हैं।
इस दौरान पिंकी पिंक सूट में खूबसूरत लग रही हैं, जबकि राकेश व्हाइट आउटफिट में दिख रहे हैं।
हालांकि, इस दौरान उनके बेटे ऋतिक रोशन कहीं नजर नहीं आए।
ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद के संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सबा की ऋतिक के परिवार के साथ अच्छी बॉन्डिंग रही है।
दोनों को कई दफा डिनर और लंच डेट के लिए एक साथ देखा गया है, जिसके बाद दोनों अपने रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में आ जाते हैं।
वर्कफ्रंट पर ऋतिक रोशन अगली बार 'विक्रम वेधा' फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास 'कृष 4' और 'फाइटर' भी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

मुंगेर में नि:शुल्क शुरू हुई कैंसर रोग स्क्रीनिंग, अबतक मिले 100 पॉजिटिव मरीज

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह

छप्परनुमा मकान में अचानक लगी भीषण आग, चपेट में आने से 3 साल की मासूम की जिंदा जलकर मौत