4 साल पुराना केस CIU को ट्रांसफर होने पर कंगना का ऋतिक पर तंज,बोलीं-''एक छोटे से अफेयर के लिए अब कब तक रोएगा''

12/15/2020 11:18:40 AM

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत और  ऋतिक रोशन के बीच चल रहे 4 साल पुराने केस की जांच अब मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी।  पहले यह मामला सायबर सेल के पास था, 
लेकिन अब इसे  क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट को सौंप दिया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि 2016 में ऋतिक ने कंगना के खिलाफ यह FIR दर्ज की थी, जब उन्हें कंगना के अकाउंट से 100 से ज्यादा ईमेल मिले थे। अब इस पर कंगना की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। एक्ट्रेस ने  ट्वीट कर इस मामले में ऋतिक रोशन पर तंज कसा है।

PunjabKesari

कंगना ने ऋतिक रोशन पर तंज कसते हुए लिखा- 'उसका रोना-धोना फिर शुरू हो गया है। हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन वह आगे बढ़ने के लिए तैयार ही नहीं है। किसी महिला को डेट करने को भी तैयार नहीं है। मैं अभी अपनी निजी जिंदगी में कुछ उम्मीदें जुटाई ही थीं कि फिर से ड्रामा शुरू कर दिया। ऋतिक रोशन, कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए?' 

PunjabKesari
2016 से चल रहे इस मामले में कंगना और ऋतिक ने एक दूसरे को नोटिस भेजा था। ऋतिक ने यह नोटिस तब भेजा था, जब कंगना ने एक इंटरव्यू में उन्हें सिली एक्स कहा था। इसके बाद खबर आई थी ऋतिक रोशन को 2013 से 2014 के बीच 100 ईमेल मिले थे। कहा गया था कि ये ईमेल कंगना की मेल आईडी से भेजे गए थे। इसी मामले को लेकर ऋतिक  ने 2017 में साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान कंगना ने कहा था कि उनका ईमेल हैक हुआ था और उन्होंने एक्टर को कभी कोई ई-मेल नहीं किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News