रोती मालकिन को गले लगाकर घोड़े ने यूं दिया दिलासा,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
9/25/2022 1:35:19 PM

मुंबई: सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मालकिन और उसके पालतू जानवर के बीच के प्यार को देखा जा सकता है। अक्सर बेजुबां होते हुए भी जानवर अपनी हरकतों से आपके दुख और सुख को समझ लेते हैं। ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक उदास महिला को घोड़े के अस्तबल में बैठा देख सकते हैं।
वहीं उनके पास मौजूद घोड़ा उसे दिलासा देते हैं और महिला अपना सिर उन पर टिका लेती है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो घोड़े रोती हुई महिला को सांत्वना देते प्रतीत हो रहे हों। दुखी मालकिन को देखकर उसके घोड़ों ने गले लगाकर उसे ढांढस बधाया, जिसके बाद महिला फूट फूटकर रोने लगी। यह वीडियो काफी इमोशनल है, जो महिला और घोड़ों के बीच की बॉन्डिंग को दर्शा रहा है।
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'घोड़ा एक बहुत ही खास जानवर है जो मानवीय भावनाओं के प्रति बहुत संवेदनशील है। वीडियो में मालिक अपने पिता के खोने की कहानी बताता है। एक दिन वह अस्तबल में काम करने गई। उस समय सभी घोड़े उसके चारों ओर खड़े हो गए,उसे सहारा देने की कोशिश कर रहे थे।'
🐴 is a very special animal that is very sensitive to human feelings – the owner of the video tells the story of the loss of his father. One day she went to work at the stable. At that moment, all the horses stood around her, trying to support her pic.twitter.com/vfsz6S4VkK
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 15, 2022
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी', MP-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी हार पर बोले राहुल गांधी