भयंकर ट्रोलिंग के बाद हिना खान ने हेटर्स को दिया करारा जवाब- मैं कोई संत नहीं, आप सबको अपने कर्मों का जवाब देना होगा

3/26/2023 10:41:25 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी से बॉलीवुड तक खासी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में मक्का उमराह पर पहुंची। इस यात्रा की तस्वीरें एक्ट्रेस ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। जहां कई फैंस उनकी इन फोटोज को खूब लाइक करते नजर आए, वहीं कई हिना का जमकर ट्रोल करते भी करते दिखे। वहीं, अब एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है।

PunjabKesari

 

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी हिजाब पहने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और इनके साथ एक लंबा नोट भी लिखा। हिना ने लिखा- 'मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि यह हो रहा है.. ठीक है, आप लोगों को बता दूं.. जब मैंने घर छोड़ा तो मैंने डेढ़ दिन में तीन उमराह करने का फैसला किया, जो व्यावहारिक और शारीरिक रूप से संभव नहीं था.. मैंने गलत अनुमान लगाया, गलत गणना की, मैं भी रमजान के पवित्र महीने में उमराह करने के लिए मुझे पहले मदीना और फिर मक्का करने का एहसास नहीं था.. मैंने बिल्कुल उल्टा किया (हालांकि कोई शिकायत नहीं) मैंने वास्तव में मदीना शरीफ में अपने समय और रोजे का आनंद लिया.. लेकिन कहीं गहरे में मैं था संतोष नहीं, और थोड़ा सा दुख की बात है कि मेरा एक उमराह रह गया।'  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना ने आगे लिखा, 'मैं वास्तव में रमजान में उमराह करना चाहती थी, खासकर जब आप मक्का शरीफ के इतने करीब हों... लेकिन मैंने फैसला किया कि यह भगवान की इच्छा है और मैं इसे अगली बार हासिल करूंगी..अगले साल रमजान के महीने में उमराह के लिए आऊंगी। फिर से मेरी घर वापसी की उड़ान मदीना से थी और मैं अपनी मां को अब आगे की यात्रा के लिए फोर्स नहीं कर सकती थी क्योंकि वह व्हीलचेयर से बंधी हुई है। मुझे इस बात की कोई इच्छा नहीं थी। भगवान के पास कुछ अच्छा था.. फिर भी इस भगवान ने फ़रिश्ता भेजा और हमने रमजान में उमराह करने के लिए कुछ घंटों के लिए वापस मक्का जाने का फैसला किया। अब इसको खुदा का बुलावा ना कहूं तो क्या कहूं।'

 

PunjabKesari

 

हिना खान ने इसके आगे लिखा, 'और वो सब लोग मुझे लाइट से लेकर सेंटर तक जो मुझे मेरी धार्मिक पोस्ट के लिए जज कर रहे हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं कोई संत नहीं हूं, लेकिन मैं वास्तव में नीयत, दया और अच्छे कर्म, अच्छे कर्मों में विश्वास करती हूं। बाकी आप सबको अपने कर्म का खुद जवाब देना है ऊपर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News