हल्दी सेरेमनी में आमिर अली संग हरमन बावेजा की मस्ती, दिलजीत दोसांझ के गाने पर शिल्पा शेट्टी के पति राज का भंगड़ा
3/21/2021 10:06:37 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के एक्स बाॅयफ्रेंड हरमन बावेजा 21 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हरमन बावेजा कोलकाता में साशा रामचंदानी संग शात फेरे लेंगे। शादी से पहले अपने करीबी दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
अब हरमन के संगीत और हल्दी के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह जमकर धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं।हरमन बावेजा की शादी के फंक्शन में टीवी एक्टर आमिर अली और बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पहुंचे।
हरमन बावेजा की हल्दी सेरेमनी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आमिर अली उनपर हल्दी डालते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर आमिर अली ने#dostkishaadi #haldi #sashandherman #indianwedding जैसे हैशटैग्स के साथ एक दिल वाली इमोजी बनाई है।
राज कुंद्रा ने किया भांगड़ा
वहीं दूसरा वीडियो संगीत सेरेमनी का है। वीडियो में राज कुंद्रा दिलजीत दोसांझ के गाने GOAT पर भांगड़ा कर रहे हैं।
हरमन बावेजा की बात करें तो वे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैरी बावेजा के बेटे हैं। उन्होंने साल 2008 में लव स्टोरी 2050 से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसके बाद हरमन फिल्म विक्ट्री, ढिशकियाओं और आशुतोश गोवारिकर की फिल्म व्हाट्स योर राशी और चार साहेबजादे: राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर में नजर आए थे। हरमन बावेजा का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। हरमन की होने वाली दुल्हनिया की बात करें तो साशा रामचंदानी एक न्यूट्रिशन हेल्थ कोच हैं। वह एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की दोस्त भी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

मुंबई में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया

Srimad Bhagavad Gita: श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप से जानें यज्ञ के रूप और सबसे अच्छा यज्ञ