बर्थ-डे: 23 साल तक हिंदू रहे रहमान, फिर कूबल किया इस्लाम

1/6/2019 1:19:29 PM

मुंबई: ऑस्कर विजेता सिंगर ए.आर. रहमान 6 जनवरी को अपना 52वां बर्थ-डे मना रहे हैं। रहमान ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। बचपन में उनका नाम दिलीप कुमार था। लेकिन जब वे महज 11 वर्ष के थे तब उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद रहमान ने 23 साल की उम्र में अपने गुरू कादरी इस्लाम से प्रेरित होकर इस्लाम कबूल कर लिया था। देखें तस्वीरें और जानिए रहमान की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें.... 

 

PunjabKesari

 

सुसाइड करना चाहते थे... 

ए.आर. रहमान ने अपनी बायोग्राफी 'नोट्स ऑफ ए ड्रीम : द ऑथराइज्ड बॉयोग्राफी ऑफ ए आर रहमान' के लॉन्च के दौरान खुलासा किया था कि एक वक्त ऐसा भी था जब वे सुसाइड करना चाहते थे। ए.आर. रहमान को साल 2010 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था। वे दुनिया का सबसा प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर भी जीत चुके हैं। 

 

PunjabKesari

 

कहा जाता है कि दक्षिण भारत के चेन्नई में जन्मा संगीत का यह जादूगर इंजीनियर बनना चाहता था। एक और दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार और रहमान दोनों की पत्नी का नाम सायरा बानों है।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Konika


Recommended News

Related News