हैकर्स ने दी प्रियंका समेत अन्य सेलिब्रेटिज का पर्सनल डाटा लीक करने की धमकी, बदले में मांगे 317 करोड़ रुपए

5/15/2020 8:57:40 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत कई हॉलीवुड सेलिब्रेटिज का डाटा कुछ दिनों पहले हैकर्स ने हैक कर लिया है। अब साइबर अपराधियों स्टार्स पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हैकर्स ने धमकी देते हुए कहा कि अगर वो उनकी डिमांड पूरी नहीं करेंगे तो वो स्टार्स का पर्सनल डाटा सार्वजनिक कर देंगे।

PunjabKesari

सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स ने  एंटरटेनमेंट लॉ Grubman Shire Meiselas And Sacks की वेबसाइट हैक कर धमकी दी है कि अगर वो एक हफ़्ते के अंदर 317 करोड़ उन्हें नहीं देंगे तो प्रियंका चोपड़ा समेत सभी सेलेब्रिटीज़ की निजी जानकारियां इंटरनेट पर पब्लिक कर देंगे। इससे पहले हैकर्स ने 12 मई को 21 मिलियन डॉलर की रकम मांगी थी, लेकिन अब 14 मई को ये रकम बढ़ा कर दोगुनी कर दी है। हालांकि, लॉ फर्म ने फिरौती भी फिरौती देने से मना कर दिया है। अमेरिका की एक जांच एजेंसी इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें, हैकर्स ने इस फर्म से 756 जीबी डाटा चोरी किया है, जिसमे स्टार्स के कॉन्ट्रेक्ट, गुप्त एग्रीमेंट्स, फोन नम्बर और ईमेल आइडी और पर्सलन बातचीत शामिल है। इस साइबर क्राइम के मामले का शिकार बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत लेडी गागा, मैडोना, निकी मिनाज, ब्रुस स्प्रिंग्स्टीन, जेसिका सिम्पसन, इडिा मेनजेल, क्रिस्टीना एगिलेरा, माराया कैरी, मैरी जे ब्लिज और ऐला माई जैसे बड़े सेलिब्रेटिज शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News