किसानों के सपोर्ट में दिल्ली पहुंची गुल पनाग, कंगना के सवाल पर दिए गोल-मोल जवाब
3/7/2021 3:59:35 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लोग दिल्ली धरना दे रहे हैं। पंजाबी कलाकारों और बॉलीवुड के कई स्टार्स किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन कर चुके हैं। वहीं अब हाल ही में किसानों को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस गुल पनाग दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं। जहां एक रिपोर्टर ने गुल पनाग से कंगना और अन्य बॉलीवुड स्टार्स पर उनकी राय लेनी चाही। लेकिन उन्होंने उन पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया। ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रिपोर्टर ने गुल पनाग से किसान आंदोलन पर कंगना और अक्षय कुमार जैसे सेलिब्रेटीज की टिप्पणियों के बारे में राय पूछनी चाही तो उन्होंने कहा कि मैं किसी कंगना को नही जानती।
.@GulPanag just slayed with her clever, witty replies & smile ;) pic.twitter.com/IOh2kXiVwl
— Aarti (@aartic02) March 6, 2021
उनका कहना था कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति के बारे में कोई बात नहीं करेंगी जो ऐसे कॉमेंट्स देकर ही चर्चा में आना चाहता है।
गुल पनाग का ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग गुल पनाग के रिएक्शन की खूब प्रशंसा कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी गुल पनाग की तारीफ करते हुए लिखा- 'बहुत अच्छा गुल पनाग'
Well done @GulPanag 🤩🤩🤓🤓
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 6, 2021
👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/PG1d2k85tE